बिहार
छठ पूजा के अंतिम दिन नालंदा में मातम: नदी में नहाते समय 6 लोग डूबे, 5 की मौत से हड़कंप

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जनपद नालंदा जिले छठ पूजा के दौरान बड़ा हादसा हो गया. यहां उगते सूर्य को अर्घ्य देने पहुंचे छह लोग नहाने के दौरान नदी में डूब गए, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई. मामले में गोताखोरों की मदद से तीन शवों को बरामद कर लिया गया है, जबकि दो की तलाश अब भी जारी है. जबकि, एक ने तैरकर जान बचाई.
घटना हिलसा थाना क्षेत्र के सिपारा गांव का है. यहां सूर्य को अर्घ्य देने के दौरान 5 लोगों की नदी में डूबकर मौत हो गई. जबकि, एक ने तैरकर जान बचाई. घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है. वहीं हादसे के बाद गांव वालों में आक्रोश देखने को मिला. उन्होंने आरोप लगाया कि छठघाट पर सुरक्षा व्यवस्था का कोई भी इंतजाम नहीं था.






