उत्तरप्रदेश
कानपुर हाईवे पर ‘मछली लूट’! मछली लदी पिकअप पलटी, गांव वाले बाल्टी और बोरे में भरकर ले गए मछलियां

कानपुर के कन्नौज-कानपुर हाईवे पर मंघना चौबेपुर के पास बीती रात मछलियों से लदा टाटा पिकअप वाहन पलट गया. ड्राइवर ने बताया कि वाहन अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया, जिसके बाद गाड़ी पलट गई. इसके चलते वाहन पर लदी लाखों रुपये की मछलियां हाईवे पर गिरकर तड़पने लगीं.
घटना की जानकारी जैसे ही आसपास के गांवों तक पहुंची, लोग पॉलिथीन और बाल्टियां लेकर मछलियां बटोरने पहुंच गए. यह हादसा सुबह करीब 4 बजे का बताया जा रहा है. पिकअप में लाखों रुपये की मछलियां लदी थीं, जिन्हें कानपुर मछली मंडी पहुंचाया जा रहा था, लेकिन दुर्घटना के बाद सारी मछलियां सड़क पर बिखर गईं.






