राहुल गांधी का तंज: ‘वोट के लिए मोदी कुछ भी कर सकते हैं’, यमुना का उदाहरण देते हुए मुजफ्फरपुर रैली में साधा निशाना

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार के मुजफ्फरपुर में तेजस्वी यादव के साथ चुनावी रैली को संबोधित किया. यहां उन्होंने कहा कि बिहार के युवा निराश हैं. मैं जहां जाता हूं वहां बिहार के युवा मिलते हैं. नीतीश कुमार 20 साल से हैं, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया. बिहार के युवा को बिहार में ही मौका नहीं मिलता. बिहारियों का बिहार में भविष्य नहीं है. तेजस्वी बिहार को आगे ले जाना चाहते हैं. नीतीश कुमार का रिमोट कंट्रोल बीजेपी के हाथ में हैं. पीएम मोदी जाति जनगणना पर कुछ नहीं बोले. वो वोट के लिए कुछ भी करेंगे.
राहुल ने कहा कि नीतीश कुमार खुद को अति पिछड़ा कहते हैं. बताइए उन्होंने पिछले 20 सालों में बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोज़गार के लिए क्या किया है. क्या आप ऐसा राज्य चाहते हैं जहां आपको कुछ न मिले? हमें ऐसा बिहार नहीं चाहिए. हमें ऐसा बिहार चाहिए जहां स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार हो.






