अयोध्या से बड़ी खबर: राम मंदिर को मिला 3000 करोड़ का महादान, ‘दानवीर’ भक्तों के सम्मान में होगा विशेष समारोह

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा ने ध्वजारोहण कार्यक्रम को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण समिति ने फैसला किया है कि 2022 के बाद योगदान देने वाले दानदाताओं को भी ध्वजारोहण कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा. इतना ही नहीं उन्हें प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा. ध्वजारोहण समारोह में कुल छह हजार से अधिक लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है.
राम मंदिर निर्माण कार्य को लेकर भवन निर्माण समिति की अहम बैठक का आज तीसरा दिन था. राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा ने मंदिर को मिले दान को लेकर जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि देशभर के श्रद्धालुओं ने अब तक तीन हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि रामलला को समर्पित की है. वर्ष 2022 के बाद भी अनेक भक्तों ने बड़ी धनराशि दान में दी है. यही वजह है कि मंदिर के लिए दान देने वाले भक्तों को सम्मानित किए जाने का फैसला किया गया है.






