ब्रेकिंग
राष्ट्रपति ने दी मंजूरी: जस्टिस सूर्यकांत देश के अगले मुख्य न्यायाधीश नियुक्त, 24 नवंबर को शपथ ग्रहण... दिल्ली दंगा: सत्ता परिवर्तन की 'खूनी साज़िश'! पुलिस के खुलासे ने राजनीतिक गलियारों में मचाया हड़कंप संजय सिंह ने BJP को घेरा: 'छठ पूजा में रुकावट डालने वालों का झूठ अब बेनकाब, छठी मैया से माफ़ी माँगे भ... बिहार चुनाव हुआ खूनी! मोकामा में जन सुराज पार्टी के समर्थक की गोली मारकर हत्या, चुनावी हिंसा भड़काने... फैन्स की धड़कनें तेज! भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल पर संकट के बादल, क्या 'रिजर्व डे' ही बचाएगा महामुका... रणवीर सिंह को सीधी चुनौती! ‘धुरंधर’ से भिड़ने वाले साउथ सुपरस्टार ने चला बड़ा दाँव, क्या बॉलीवुड एक्टर... साजिश का सनसनीखेज खुलासा! अलीगढ़ में मंदिरों पर 'I love Mohammad' लिखने वाले निकले हिंदू युवक, 4 गिर... मुंबई में घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा: RA स्टूडियो में बच्चों को बंधक बनाने वाले सनकी आरोपी का पुलि... TikTok विवाद सुलझाने की अंतिम कोशिश? बैन हटाने के लिए चीन ने तैयार किया 'बड़ा प्रस्ताव', जल्द हो सकती... जीवन में चाहिए अपार सफलता? आज से ही ब्रह्म मुहूर्त में उठना शुरू करें, जानिए 3 काम जो आपकी किस्मत बद...
मध्यप्रदेश

वर्दी पर लगा ‘चोरी’ का दाग! DSP से डिमोट होकर इंस्पेक्टर बनी कल्पना रघुवंशी पर सहेली के घर ₹2 लाख कैश उड़ाने का आरोप, CCTV फुटेज आया सामने

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की पुलिस अफसर कल्पना रघुवंशी पर दो लाख रुपये कैश और मोबाइल चुराने का आरोप लगा है. आरोप है कि कल्पना रघुवंशी ने अपनी ही सहेली के घर में चोरी की है. यह मामला भोपाल के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र का है. प्रमिला तिवारी ने इसकी शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई है.

मामले का खुलासा तब हुआ जब पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज में कल्पना रघुवंशी नोटों की गड्डी हाथ में लिए दिखीं. हालांकि, पुलिस ने प्रमिला तिवारी को उनका मोबाइल फोन वापस दिला दिया है, लेकिन चोरी हुए कैश का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. वहीं, जहांगीराबाद एसीपी बिट्टू शर्मा के मुताबिक, आरोपी अधिकारी की तलाश जारी है. पुलिस की टीम जब उनके सरकारी आवास पर पहुंची तो वहां ताला लटका मिला.

कल्पना और प्रमिला के बीच 6 साल पुराना संबंध

कल्पना रघुवंशी और प्रमिला तिवारी के बीच छह साल पुराना संबंध है. दोनों की पहचान तब हुई थी, जब प्रमिला ने कल्पना की मां का गरीबी रेखा (BPL) कार्ड बनवाने में मदद की थी. इसके बाद दोनों परिवारों के बीच नजदीकी बढ़ गई और एक-दूसरे के घर आना-जाना शुरू हो गया. प्रमिला के अनुसार, 50 वर्षीय कल्पना अविवाहित हैं और अपनी मां के साथ सरकारी आवास में रहती हैं.

यह पहला मौका नहीं है, जब कल्पना रघुवंशी किसी विवाद में फंसी हों. उनका नाम पहले भी अनुशासनहीनता और गैरहाजिरी के मामलों में चर्चा में रहा है. पुलिस विभाग के अनुसार, वे पहले कार्यवाहक डीएसपी के पद पर थीं, लेकिन करीब डेढ़ साल तक बिना अनुमति ड्यूटी से अनुपस्थित रहने पर उनके खिलाफ चार्जशीट दर्ज की गई थी. इसी कारण विभाग ने उन्हें डिमोट करते हुए फिर से इंस्पेक्टर बना दिया था.

कल्पना रघुवंशी के खिलाफ विभागीय जांच जारी

फिलहाल कल्पना रघुवंशी पर विभागीय जांच जारी है. विभागीय सूत्रों के अनुसार, उनके खिलाफ पहले भी कई शिकायतें आई थीं, लेकिन हर बार मामला दबा दिया गया. इस बार, मामला गंभीर है. अगर आरोप साबित होते हैं, तो उनके खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई तय मानी जा रही है.

पुलिस मुख्यालय की जानकारी के अनुसार, कल्पना रघुवंशी की भर्ती स्पेशल ब्रांच कैडर में बतौर सब-इंस्पेक्टर हुई थी. अपनी सेवा अवधि में उन्होंने प्रमोशन पाकर इंस्पेक्टर और फिर कार्यवाहक डीएसपी का पद संभाला था. अब विभागीय कार्रवाई और जांच के नतीजे पर अब सबकी नजरें टिकी हैं.

Related Articles

Back to top button