मध्यप्रदेश
शर्मनाक: इलाज करने वाले डॉक्टर ही बने उत्पाती! AIIMS भोपाल के रेजिडेंट डॉक्टरों ने नशे में पुलिस को दी गालियां, संस्थान की साख पर लगा धब्बा

भोपाल में एम्स (AIIMS) के डॉक्टरों की दबंगई का मामला सामने आया है. देर रात नशे में धुत कुछ डॉक्टरों ने पुलिस के साथ अभद्रता की. उनके द्वारा किए गए अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो पुलिस वालों के साथ गाली-गलौज करते दिख रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, कार में चार युवक सवार थे. ये सभी एम्स से जुड़े डॉक्टर बताए जा रहे हैं. ये शराब के नशे में शहर में घूम रहे थे. जब पुलिस ने उन्हें रोककर पूछताछ की तो उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया. नशे में चूर डॉक्टरों ने पुलिसकर्मियों से गाली-गलौज और धक्का-मुक्की की. इससे मौके पर तनाव की स्थिति बन गई.






