खौफनाक रील्स का असर! ब्लैकमेलिंग से तंग साली ने Social Media से सीखा कत्ल का तरीका, ₹50,000 में सुपारी देकर जीजा की हत्या

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला ने अपने ही जीजा की हत्या करवा दी. पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी साली निधि साहू, उसके साथी साहिल पटेल और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है. जांच में पता चला है कि निधि ने अपने जीजा के मर्डर के लिए 50 हजार रुपये की सुपारी दी थी. साथ ही सोशल मीडिया पर जाकर सर्च करके हत्या काे तरीका सीखा था.
35 वर्षीय सृजन साहू 25 अक्टूबर को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था. अगले दिन उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट मंगवानी थाने में दर्ज की गई. पुलिस को जलशा होटल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से अहम सुराग मिला, जिसमें सृजन अपनी साली निधि के साथ जाता दिखाई दिया. इसके बाद वह कभी वापस नहीं लौटा. मोबाइल की अंतिम लोकेशन मंगवानी के जंगल में मिली, जिसके बाद पुलिस ने निधि को हिरासत में लिया.
पूछताछ के दौरान आरोपी महिला ने अपराध कबूल कर लिया
पूछताछ के दौरान निधि ने अपराध कबूल कर लिया. उसने बताया कि सृजन के साथ उसका डेढ़ साल पुराना अवैध संबंध था. लेकिन जब सृजन की शादी उसकी चचेरी बहन से हुई, तब भी वह निधि से संपर्क बनाए रखना चाहता था. बाद में निधि की भी शादी छह महीने पहले हो चुकी थी, बावजूद इसके सृजन उसे लगातार ब्लैकमेल कर रहा था. वह निधि के पुराने वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देता था.
इन्हीं धमकियों से तंग आकर निधि ने सृजन को रास्ते से हटाने का फैसला किया. उसने सोशल मीडिया और इंटरनेट पर मर्डर से जुड़ी रील्स और वीडियो देखकर हत्या का तरीका सीखा. इसके बाद उसने अपने परिचित साहिल पटेल को 50 हजार रुपये में हत्या की सुपारी दी, जिसमें से 20 हजार रुपये एडवांस दे दिए.
25 अक्टूबर को निधि ने सृजन को घूमने के बहाने बुलाया. कार में निधि, साहिल और एक नाबालिग युवक साथ थे. कार सृजन चला रहा था. रास्ते में मंगवानी के जंगल पहुंचते ही निधि ने पीछे से चाकू निकालकर सृजन की गर्दन पर तीन वार किए. इसके बाद साहिल ने भी चाकू से हमला किया. सृजन की मौके पर ही मौत हो गई. हत्या के बाद तीनों आरोपियों ने शव को जंगल में पत्थरों के नीचे दबा दिया और वहां से फरार हो गए.
कच्चे रास्ते से पुलिस ने शव किया था बरामद
रातभर चली पुलिस की तलाश के बाद NH-44 से डायवर्ट एक कच्चे रास्ते पर सृजन का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया. जांच में सामने आया कि सुपारी किलिंग में शामिल नाबालिग युवक पर करीब दो लाख रुपये का कर्ज था और वह शौक पूरे करने के लिए पैसों की तलाश में था.
एसपी डॉ. ऋषिकेश मीना ने बताया कि निधि ने हत्या की पूरी योजना खुद बनाई थी और सोशल मीडिया से प्रेरित होकर यह वारदात की. पुलिस ने निधि साहू और साहिल पटेल को जेल भेज दिया है, जबकि नाबालिग को बाल सुधार गृह में रखा गया है. इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम को एसपी ने 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.






