मुंबई में घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा: RA स्टूडियो में बच्चों को बंधक बनाने वाले सनकी आरोपी का पुलिस ने किया एनकाउंटर, सभी बच्चे सुरक्षित

मुंबई के पवई इलाके में 20 बच्चों को RA स्टूडियो में कैद करने वाले आरोपी रोहित आर्या पुलिस एनकाउंटर में मारा गया है. सभी बच्चे सुरक्षित बचा लिए गए हैं. पुलिस एक-एक कर बच्चों को बिल्डिंग से नीचे उतार रही है. बता दें कि गुरुवार को रोहित आर्या ने स्टूडियो में ऑडिशन देने आए 100 बच्चों में से 20 को स्टूडियो के अंदर बंधक बना लिया था. इसके बाद उसने वीडियो जारी कर इसकी जानकारी दी. जब वीडियो पुलिस के पास पहुंचा तो उसके हाथ-पांव फूल गए. आनन-फानन में बच्चों को बचाने के लिए ऑपरेशन शुरू किया गया.
जानकारी के अनुसार, पवई स्थित RA स्टूडियो में पिछले 10 दिनों से एक वेब सीरीज के ऑडिशन चल रहा था. इस ऑडिशन के लिए बच्चों को बुलाया गया था. यह ऑडिशन प्रक्रिया 10 दिनों से चल रही थी. बच्चे सुबह 10 बजे ऑडिशन के लिए जाते थे. फिर रात 8 बजे बच्चे स्टूडियो से निकल जाते थे.
20 बच्चों को बंधक बनाया था
उससे पहले, बच्चों को दोपहर में लंच के लिए ब्रेक दिया जाता था. हालांकि, आज बच्चे लंच के लिए बाहर नहीं आए. उसके बाद, जानकारी सामने आई कि 20 बच्चों को बंधक बना लिया गया है. जैसे ही यह पता चला कि बच्चों को बंधक बना लिया गया है, हर जगह हंगामा मच गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस भी स्टूडियो पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया.
रोहित आर्य के पास एयर गन थी
मिली जानकारी के अनुसार, रोहित आर्या के पास एक एयर गन थी. इसके साथ ही उसके पास कुछ केमिकल भी थे. बच्चों को हिरासत में लेने के बाद उसने एक वीडियो भेजा था. इस वीडियो में वह कहता दिख रहा है कि वह कुछ सवाल पूछना चाहता है. हालांकि, अभी यह पता नहीं चल पाया है कि वह किस विषय पर बात करना चाहता था. रोहित आर्या ने बच्चों को जलाकर मार डालने की धमकी दी थी.
आरोपी रोहित आर्या से मुठभेड़ कैसे हुई?
मुंबई पुलिस ने बच्चों को बचाने के लिए एक ऑपरेशन चलाया. पुलिस ने रोहित से बात करके हल निकालने की कोशिश की, लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ. इसके बाद पुलिस बाथरूम का शीशा तोड़कर अंदर घुसी. इसी दौरान पुलिस और रोहित आर्या के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में रोहित आर्या के सीने में गोली लगी. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर तुरंत अस्पताल भेजा. अस्पताल में रोहित की मौत हो गई. फिलहाल, सभी 20 बच्चे सुरक्षित हैं.
स्टूडियो में आग लगाने की धमकी दे रहा था रोहित
सूत्रों के मुताबिक, मौके से पुलिस को एयर गन और कुछ केमिकल्स मिले हैं. आरोपी रोहित आर्या बच्चों को मारने की धमकी दे रहा था. साथ ही केमिकल्स से वह स्टूडियो में आग लगाने की धमकी दे रहा था. मजबूरन पुलिस को भी एयर गन फायरिंग के जवाब में एक राउंड फायरिंग करनी पड़ी. फिलहाल फॉरेंसिक टीम सबूतों की जांच में जुटी है.






