ब्रेकिंग
राष्ट्रपति ने दी मंजूरी: जस्टिस सूर्यकांत देश के अगले मुख्य न्यायाधीश नियुक्त, 24 नवंबर को शपथ ग्रहण... दिल्ली दंगा: सत्ता परिवर्तन की 'खूनी साज़िश'! पुलिस के खुलासे ने राजनीतिक गलियारों में मचाया हड़कंप संजय सिंह ने BJP को घेरा: 'छठ पूजा में रुकावट डालने वालों का झूठ अब बेनकाब, छठी मैया से माफ़ी माँगे भ... बिहार चुनाव हुआ खूनी! मोकामा में जन सुराज पार्टी के समर्थक की गोली मारकर हत्या, चुनावी हिंसा भड़काने... फैन्स की धड़कनें तेज! भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल पर संकट के बादल, क्या 'रिजर्व डे' ही बचाएगा महामुका... रणवीर सिंह को सीधी चुनौती! ‘धुरंधर’ से भिड़ने वाले साउथ सुपरस्टार ने चला बड़ा दाँव, क्या बॉलीवुड एक्टर... साजिश का सनसनीखेज खुलासा! अलीगढ़ में मंदिरों पर 'I love Mohammad' लिखने वाले निकले हिंदू युवक, 4 गिर... मुंबई में घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा: RA स्टूडियो में बच्चों को बंधक बनाने वाले सनकी आरोपी का पुलि... TikTok विवाद सुलझाने की अंतिम कोशिश? बैन हटाने के लिए चीन ने तैयार किया 'बड़ा प्रस्ताव', जल्द हो सकती... जीवन में चाहिए अपार सफलता? आज से ही ब्रह्म मुहूर्त में उठना शुरू करें, जानिए 3 काम जो आपकी किस्मत बद...
महाराष्ट्र

मुंबई में घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा: RA स्टूडियो में बच्चों को बंधक बनाने वाले सनकी आरोपी का पुलिस ने किया एनकाउंटर, सभी बच्चे सुरक्षित

मुंबई के पवई इलाके में 20 बच्चों को RA स्टूडियो में कैद करने वाले आरोपी रोहित आर्या पुलिस एनकाउंटर में मारा गया है. सभी बच्चे सुरक्षित बचा लिए गए हैं. पुलिस एक-एक कर बच्चों को बिल्डिंग से नीचे उतार रही है. बता दें कि गुरुवार को रोहित आर्या ने स्टूडियो में ऑडिशन देने आए 100 बच्चों में से 20 को स्टूडियो के अंदर बंधक बना लिया था. इसके बाद उसने वीडियो जारी कर इसकी जानकारी दी. जब वीडियो पुलिस के पास पहुंचा तो उसके हाथ-पांव फूल गए. आनन-फानन में बच्चों को बचाने के लिए ऑपरेशन शुरू किया गया.

जानकारी के अनुसार, पवई स्थित RA स्टूडियो में पिछले 10 दिनों से एक वेब सीरीज के ऑडिशन चल रहा था. इस ऑडिशन के लिए बच्चों को बुलाया गया था. यह ऑडिशन प्रक्रिया 10 दिनों से चल रही थी. बच्चे सुबह 10 बजे ऑडिशन के लिए जाते थे. फिर रात 8 बजे बच्चे स्टूडियो से निकल जाते थे.

20 बच्चों को बंधक बनाया था

उससे पहले, बच्चों को दोपहर में लंच के लिए ब्रेक दिया जाता था. हालांकि, आज बच्चे लंच के लिए बाहर नहीं आए. उसके बाद, जानकारी सामने आई कि 20 बच्चों को बंधक बना लिया गया है. जैसे ही यह पता चला कि बच्चों को बंधक बना लिया गया है, हर जगह हंगामा मच गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस भी स्टूडियो पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया.

रोहित आर्य के पास एयर गन थी

मिली जानकारी के अनुसार, रोहित आर्या के पास एक एयर गन थी. इसके साथ ही उसके पास कुछ केमिकल भी थे. बच्चों को हिरासत में लेने के बाद उसने एक वीडियो भेजा था. इस वीडियो में वह कहता दिख रहा है कि वह कुछ सवाल पूछना चाहता है. हालांकि, अभी यह पता नहीं चल पाया है कि वह किस विषय पर बात करना चाहता था. रोहित आर्या ने बच्चों को जलाकर मार डालने की धमकी दी थी.

आरोपी रोहित आर्या से मुठभेड़ कैसे हुई?

मुंबई पुलिस ने बच्चों को बचाने के लिए एक ऑपरेशन चलाया. पुलिस ने रोहित से बात करके हल निकालने की कोशिश की, लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ. इसके बाद पुलिस बाथरूम का शीशा तोड़कर अंदर घुसी. इसी दौरान पुलिस और रोहित आर्या के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में रोहित आर्या के सीने में गोली लगी. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर तुरंत अस्पताल भेजा. अस्पताल में रोहित की मौत हो गई. फिलहाल, सभी 20 बच्चे सुरक्षित हैं.

स्टूडियो में आग लगाने की धमकी दे रहा था रोहित

सूत्रों के मुताबिक, मौके से पुलिस को एयर गन और कुछ केमिकल्स मिले हैं. आरोपी रोहित आर्या बच्चों को मारने की धमकी दे रहा था. साथ ही केमिकल्स से वह स्टूडियो में आग लगाने की धमकी दे रहा था. मजबूरन पुलिस को भी एयर गन फायरिंग के जवाब में एक राउंड फायरिंग करनी पड़ी. फिलहाल फॉरेंसिक टीम सबूतों की जांच में जुटी है.

Related Articles

Back to top button