ब्रेकिंग
"रेबीज वैक्सीन पर ग्लोबल रार": ऑस्ट्रेलिया की 'नकली वैक्सीन' वाली चेतावनी से हड़कंप; भारतीय कंपनी ने... "कश्मीर में दहलाने की साजिश नाकाम": नेशनल हाईवे पर मिला शक्तिशाली IED, सुरक्षाबलों ने टाला बड़ा आतंक... "ठाणे में नजीब मुल्ला का 'शक्ति अवतार'": हजारों समर्थकों के साथ सड़कों पर उतरे NCP नेता; महानगर पालि... "जेल से लड़ा जाएगा चुनावी रण": पोते के कत्ल के आरोप में बंद महिला को अदालत से मिली 'राहत'; अब ठोकेंग... "दिल्ली में 'ऑपरेशन आघात' से हड़कंप": नए साल से पहले सड़कों पर उतरी पुलिस, एक साथ सैकड़ों अपराधियों ... "लोकतंत्र है या तानाशाही?": राहुल गांधी ने घेरा— "कैबिनेट को अंधेरे में रखकर बदले जा रहे नाम, केंद्र... "मनरेगा पर आर-पार की लड़ाई": खरगे का मोदी सरकार को सीधा चैलेंज, बोले— "गरीबों का हक छीनने नहीं देगी ... "बेगूसराय में 'नकली साहब' का खेल खत्म": डीएसपी बनकर बेरोजगारों को ठग रहा था शातिर, दारोगा बनाने के न... "छपरा में मातम: ठंड से बचने का जतन बना काल": बंद कमरे में अलाव जलाकर सोए थे परिजन, दम घुटने से 4 की ... "पाली में खूनी दामाद का तांडव": तलवार लेकर ससुराल में घुसा शख्स; पत्नी और सास-ससुर को लहूलुहान कर मच...
छत्तीसगढ़

मोन्था चक्रवात से हुई बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता, धान की फसल बर्बाद,प्रशासन से मांगी मदद

कोरिया/एमसीबी : कोरिया और एमसीबी जिले में बेमौसम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. धान की पकी फसल खेत में खड़ी है,लेकिन बारिश के कारण काटने का समय नहीं मिल रहा.वहीं जो फसल कटने के बाद खलिहान में रखी हुई है, वो अब बारिश से भीग चुकी है. जिससे अब किसानों को धान खराब होने का डर सताने लगा है.

भारी बारिश हुई तो नुकसान तय : आपको बता दें कि चक्रवाती तूफान मोन्था के असर से उत्तर छत्तीसगढ़ के कोरिया और एमसीबी जिले में भारी बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक भारी बारिश की संभावना है. जिससे धान की फसल को नुकसान हो सकता है. हालांकि सरसों और आलू की फसल को बारिश से फायदा होगा.

मौसम विभाग ने दिए बारिश के संकेत : मौसम विभाग के अनुसार 2 नवंबर से बारिश बंद होने का पूर्वानुमान है.रविवार से बादल छंटने लगेंगे, जिससे तापमान में गिरावट आएगी.कोरिया और एमसीबी में तेजी से तापमान में गिरावट के आसार हैं. किसानों की चिंता है कि यदि बारिश जारी रही, तो उनकी फसल पूरी तरह से खराब हो जाएगी. इससे उन्हें आर्थिक नुकसान होगा और उनके परिवार की आजीविका पर असर पड़ेगा.

जोलगी गांव के किसान शिवकरण यादव के पास 25 एकड़ जमीन पर धान की फसल लगी है. लेकिन बारिश के कारण अब उनकी फसल खराब होने के कगार पर है. कुछ खेत में धान कटने के पहले ही खराब हो गई थी. जबकि कुछ धान कटने के बाद आंगन में बारिश के कारण सड़ रही है.

मेरा लगभग सवा लाख रुपये का नुकसान हो रहा है. हमने प्रशासन से मांग की है कि उन्हें इस नुकसान के लिए मुआवजा दिया जाए ताकि वे अपने परिवार का पालन-पोषण कर सकें- शिवकरण यादव,किसान

वहीं किसान पूरन सिंह ने बताया कि उनके खेत में कटे हुए फसल बारिश की वजह से सड़ रही है. उनकी 10 एकड़ की खेती पूरी तरह से खराब हो गई है, जिससे उन्हें भारी नुकसान हो रहा है.

खेत में धान काटकर रखी गई थी,लेकिन बारिश की वजह से वह सड़ रही है. इसके अलावा खड़ी फसल भी बारिश से बर्बाद हो गई. बारिश की वजह से सब्जी भाजी की खेती भी बंद है. परिवार की आजीविका पर असर पड़ रहा है – पूरन सिंह, किसान

वहीं किसान रामगोपाल सिंह का कहना है कि ग्राम पंचायत तोजा में अधिकांश किसानों की धान की फसल खराब हो गई है. बारिश के कारण फसल सड़ गई हैं और किसानों को भारी नुकसान हो रहा है. वहीं ग्राम पंचायत के सरपंच पति ने बताया कि लगातार वर्षा हो रही है. जिससे फसलों को भारी नुकसान हुआ है. बारिश के कारण घर भी गिर गए हैं.

ग्राम पंचायत तोजा की जनसंख्या लगभग 1200 है. यहां के सभी किसानों की फसल पानी भरने के कारण खराब हो गई हैं. ग्रामीणों को अपनी फसलों की सुरक्षा और भविष्य की चिंता सता रही है. हमने प्रशासन से उचित मुआवजा देने की मांग की है – सरपंच, तोजा ग्राम पंचायत

किसान कैसे ले सकते हैं मुआवजा ?: वहीं बारिश के कारण फसल बर्बाद होने पर कोरिया के कृषि अधिकारी राजेश कुमार भारती ने बताया कि कोरिया में 32 हजार हेक्टेयर में किसानों ने धान की फसल लगाई है. बेमौसम बारिश से होने वाले नुकसान के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत पंजीकृत किसान बीमा कंपनी को सूचित कर सकते हैं.

किसानों के लिए टोल फ्री नंबर 14477 उपलब्ध है, जिस पर संपर्क कर वे अपने नुकसान की जानकारी दे सकते हैं. इससे वे निर्धारित मुआवजा राशि का लाभ उठा सकेंगे – राजेश कुमार भारती, कृषि अधिकारी

राजेश कुमार भारती ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत पंजीकृत किसान बीमा कंपनी को सूचित कर अपने नुकसान का मुआवजा प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे अपने नुकसान की जानकारी तुरंत बीमा कंपनी को दें और मुआवजा राशि का लाभ उठाएं.

Related Articles

Back to top button