ब्रेकिंग
गोविंदा की तबीयत में सुधार! अस्पताल से घर पहुंचे 'हीरो नंबर 1', पर डॉक्टरों ने दी आराम करने की खास स... नतीजों से पहले महागठबंधन में हड़कंप! विधायकों के बिकने का डर, 'महफूज रखने' के लिए बनाया सीक्रेट प्ला... दिल्ली में शादी की प्लानिंग करने वाले ध्यान दें! हाईकोर्ट ने दिया आदेश- शादी समारोह के लिए पहले लेनी... बदरीनाथ धाम में हाई अलर्ट! $25$ नवंबर को कपाट बंद होने से पहले सुरक्षा बढ़ाई गई, पुलिस और असम राइफल्... दिल्ली ब्लास्ट पर बोलीं महबूबा मुफ्ती! 'अपराधी को सजा मिले, लेकिन रिश्तेदारों के साथ हो सही सलूक', ब... दहल जाता अयोध्या, दर्द में होती काशी! दिल्ली में धमाका करने वालों के टारगेट पर थे मंदिर और अस्पताल, ... डॉ. शाहीन का 'विदेश' प्लान! पूर्व पति ने किया खुलासा- 'वह मुझे विदेश में शिफ्ट होने के लिए कहती थी',... भारत की सैन्य ताकत! जैसलमेर में 'त्रिशूल युद्धाभ्यास', आकाश में अपाचे और जमीन पर T-90 टैंक, तीनों से... दिल्ली ब्लास्ट पर अल-फलाह यूनिवर्सिटी की सफाई! 'यूनिवर्सिटी में केमिकल स्टोरेज नहीं, लगाए गए आरोप गल... दिल दहला देने वाली घटना! युवक ने मां और भाई को चाकू से गोदा, पुलिस को फोन पर कहा- 'वे इंसान नहीं, भू...
छत्तीसगढ़

तांत्रिक का ‘धनवर्षा’ झांसा: महिला ने एकादशी को बताई शुभ, ‘नींबू-सिंदूर’ मांगकर युवक को लूटा, जानिए कैसे हुआ पूरा स्कैम?

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में महाराष्ट्र की एक महिला तांत्रिक ने पैसे 100 गुना करने का झांसा देकर एक युवक के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया. उसने दावा किया कि वह तंत्र-मंत्र विधि से उसके 11 लाख को 11 करोड़ में बदल सकती है. यह घटना पुलगांव थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने आरोपी महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

पीड़ित रामकुमार जायसवाल पेशे से ड्राइवर है और पिछले कुछ समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. जल्दी अमीर बनने की चाह में उसने अपने दोस्त राजू से मदद मांगी. राजू ने महाराष्ट्र निवासी महिला तांत्रिक मंदा पासवान और उसके साथी छोटू का नंबर दिया. उसने रामकुमार को भरोसा दिलाया कि ये लोग तंत्र-मंत्र से पैसा कई गुना बढ़ा देते हैं.

11 लाख रुपये को 11 करोड़ में बदलने का झांसा

इसके बाद मंदा पासवान ने रामकुमार से संपर्क किया और कहा कि वह उसके 11 लाख रुपये को 11 करोड़ में बदल सकती है. डील होने के बाद महिला ने एकादशी के दिन दुर्ग आने का वादा किया. 1 नवंबर की शाम मंदा पासवान अपने दो साथियों अमरदीप प्रहलाद दामोदर और संजय विलास जमुना के साथ अर्टिगा कार से दुर्ग पहुंची. उसने रामकुमार को कॉल कर बस स्टैंड बुलाया. वहां मिलने के बाद रामकुमार उन्हें अपने मालिक के खाली ट्रेनिंग सेंटर में ले गया, जहां महिला ने पूजा करने की बात कही.

पूजा के नाम पर आरोपियों ने युवक से पूजा का सामान, मटका, चावल, आटा, सिंदूर और नींबू मंगवाया. उन्होंने कहा कि अगर सारे सामान पूरे होंगे और एक लाख रुपये सामने रखे जाएंगे, तभी चमत्कार होगा. रामकुमार ने भरोसा करते हुए 1 लाख रुपये कैश उनके सामने रख दिए. महिला तांत्रिक ने दावा किया कि ये पैसे 100 गुना बढ़ जाएंगे. उसने युवक को नींबू और सिंदूर लाने के लिए बाहर भेजा. जब वह वापस लौटा, तब तक तीनों आरोपी पैसे लेकर फरार हो चुके थे.

पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया अरेस्ट

पीड़ित ने तत्काल पुलगांव थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने तकनीकी जांच और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की कार शिवनाथ नदी पुल के पास रोकी. वहां से तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया. उनके पास से 1 लाख रुपये कैश, 7 मोबाइल फोन और अर्टिगा कार बरामद की गई.

पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी महिला मंदा पासवान उर्फ मंदा थमके उर्फ मंदा वाघमारे (42), अमरदीप दामोदर (34) और संजय जमुना (28) सभी महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के रहने वाले हैं. यह गिरोह लंबे समय से राज्य बदल-बदलकर भोले-भाले लोगों को तंत्र-मंत्र और चमत्कारी पूजा का झांसा देकर ठग रहा था. मुख्य आरोपी मंदा पासवान पहले भी डकैती और ठगी के मामलों में जेल जा चुकी है और फिलहाल जमानत पर बाहर थी. पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.

Related Articles

Back to top button