ब्रेकिंग
बिहार चुनाव सुरक्षा पर तेजस्वी यादव का निशाना! 'झारखंड-बंगाल से फोर्स नहीं बुलाई गई...', सुरक्षा ड्य... फ्रॉड विवाद से गरमाया तिरुपति मंदिर! क्या है लड्डू के प्रसाद से जुड़ा विवाद? जानें $200$ साल की अद्भ... दिल्ली को आर्थिक झटका! प्रदूषण के चलते बढ़ रहा स्वास्थ्य खर्च और घट रहा उत्पादन, शहर की 'तिजोरी' में... मालिकाना हक पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णायक फैसला! किरायेदार नहीं उठा सकता सवाल, जानिए क्या है 'एस्टोपल... एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला! सोनपुर मेले का वो इतिहास, जब भगवान विष्णु ने चलाया था सुदर्शन चक्र, इस ... हाई-फाई गर्लफ्रेंड का चस्का! लग्जरी गिफ्ट देने के लिए रांची के बॉयफ्रेंड ने किया बड़ा कांड, चुराए सो... खरगे का तीखा सवाल! 'जब भगवान के दान का हिसाब होता है, तो क्या RSS संविधान से भी ऊपर है?', संघ प्रमुख... कफ सिरप नहीं दिया उधार! रांची में नशेड़ियों ने डॉक्टर को गला रेतकर मार डाला, 'पत्नी चीखती रही, पर नह... 'मैं कुरान की कसम खाता हूं...' गठबंधन को लेकर बीजेपी नेता के बड़े दावे पर CM उमर अब्दुल्ला का दो टूक... बिहार चुनाव का 'मेगा वादा'! महागठबंधन ने जारी किया 12 वादों का चार्ट, 500 में सिलेंडर और 200 यूनिट फ...
टेक्नोलॉजी

WhatsApp पर बड़ा बदलाव! अब बिना नंबर के होगी कॉल, जल्द आ रहा है ‘यूजरनेम कॉलिंग’ फीचर

 व्हाट्सएप एक बड़ा बदलाव लाने की तैयारी में है, जिससे आप बिना फोन नंबर सेव किए किसी भी यूजर को सिर्फ यूजरनेम से कॉल कर पाएंगे. WhatsApp iOS और Android दोनों पर इस फीचर की टेस्टिंग कर रहा है. इसके लॉन्च के बाद यूजर्स को मैसेजिंग ही नहीं, वॉयस और वीडियो कॉलिंग भी सिर्फ यूजरनेम सर्च करके करने की सुविधा मिलेगी. हालांकि, इससे स्पैम कॉल्स की नई समस्या बन सकती हैं, जिसके लिए WhatsApp यूजरनेम की जैसे सिक्योरिटी फीचर पर भी काम कर रहा है.

WhatsApp Username Calling फीचर कैसे करेगा काम?

फीचर ट्रैकर WABetaInfo के अनुसार, WhatsApp के नए बीटा वर्जन में ऐसा कोड देखा गया है जिससे पता चलता है कि यूजर्स सर्च बार में किसी का यूजरनेम टाइप करके सीधा कॉल लगा सकेंगे. कॉल टैब में सर्च करके, प्रोफाइल मिलने पर वॉयस या वीडियो कॉल का विकल्प दिखेगा. यह फीचर उन यूजर्स को कनेक्ट करेगा जिनका नंबर आपके पास नहीं है, लेकिन आप उनका यूजरनेम जानते हैं. फिलहाल यह फीचर डेवलपमेंट में है और किसी यूजर के लिए एक्टिव नहीं किया गया है.

स्पैम से बचाएगा Username Key फीचर

चूंकि यूजरनेम से कॉल करना आसान होगा, इसलिए WhatsApp स्पैम कॉल की आशंका को रोकने के लिए यूज़रनेम की नामक नया सिक्योरिटी फीचर भी लाने वाला है. यह एक वैकल्पिक लेयर होगी, जिसके तहत कॉल करने वाले को सही की दर्ज करनी होगी तभी कॉल कनेक्ट होगा. इससे अनजान और स्पैम यूज़र्स सीधे कॉल नहीं कर पाएंगे. यह फीचर पहले से ही सिग्नल जैसे ऐप्स में देखने को मिलता है, लेकिन WhatsApp इसे और सुरक्षित बनाने की कोशिश कर रहा है.

इन फीचर्स पर भी काम कर रहा WhatsApp

WhatsApp इन दिनों कई नए फीचर्स पर भी काम कर रहा है, जिनमें कवर फोटो सेट करने का ऑप्शन, इन-चैट स्टोरेज मैनेजमेंट, मीडिया और स्टिकर्स के लिए नए फिल्टर, नए चैट्स के लिए मैसेज लिमिट और चैनल के लिए क्विज़ फीचर शामिल हैं. ये सभी फीचर फिलहाल बीटा में टेस्टिंग के लिए आ सकते हैं. हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इनके लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा नहीं किया है.

Related Articles

Back to top button