ब्रेकिंग
बिहार चुनाव सुरक्षा पर तेजस्वी यादव का निशाना! 'झारखंड-बंगाल से फोर्स नहीं बुलाई गई...', सुरक्षा ड्य... फ्रॉड विवाद से गरमाया तिरुपति मंदिर! क्या है लड्डू के प्रसाद से जुड़ा विवाद? जानें $200$ साल की अद्भ... दिल्ली को आर्थिक झटका! प्रदूषण के चलते बढ़ रहा स्वास्थ्य खर्च और घट रहा उत्पादन, शहर की 'तिजोरी' में... मालिकाना हक पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णायक फैसला! किरायेदार नहीं उठा सकता सवाल, जानिए क्या है 'एस्टोपल... एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला! सोनपुर मेले का वो इतिहास, जब भगवान विष्णु ने चलाया था सुदर्शन चक्र, इस ... हाई-फाई गर्लफ्रेंड का चस्का! लग्जरी गिफ्ट देने के लिए रांची के बॉयफ्रेंड ने किया बड़ा कांड, चुराए सो... खरगे का तीखा सवाल! 'जब भगवान के दान का हिसाब होता है, तो क्या RSS संविधान से भी ऊपर है?', संघ प्रमुख... कफ सिरप नहीं दिया उधार! रांची में नशेड़ियों ने डॉक्टर को गला रेतकर मार डाला, 'पत्नी चीखती रही, पर नह... 'मैं कुरान की कसम खाता हूं...' गठबंधन को लेकर बीजेपी नेता के बड़े दावे पर CM उमर अब्दुल्ला का दो टूक... बिहार चुनाव का 'मेगा वादा'! महागठबंधन ने जारी किया 12 वादों का चार्ट, 500 में सिलेंडर और 200 यूनिट फ...
लाइफ स्टाइल

बालों से जुड़े 5 मिथक जिनका सच जानना है ज़रूरी: क्या तेल लगाने से बाल सचमुच तेजी से बढ़ते हैं?

बालों की सही ग्रोथ होने से लेकर इससे जुड़ी समस्याएं जैसे डैंड्रफ, हेयर फॉल, बालों का टूटना, स्प्लिट एंड्स होना जैसी दिक्कतों से बचे रहने के लिए भी सही हेयर केयर बेहद जरूरी होती है. बालों को हेल्दी बनाए रखने के लिए लोग महंगे शैंपू, सीरम, तेल, हेयर मास्क, हेयर पैक, कंडीशनर तक न जाने कितनी चीजें लगाते हैं. इसी के साथ बहुत सारे लोग सोशल मीडिया पर बताए जाने वाले DIY हैक्स पर भी भरोसा कर लेते हैं. इस तरह से ही बालों से जुड़ी बहुत सारी गलतफहमियां होती हैं, जिनपर लोग आसानी से भरोसा कर लेते हैं. इस आर्टिकल में इन्हीं मिथ के बारे में डिटेल के साथ जानेंगे.

लोग रोजाना हजारों रुपये के हेयर केयर प्रोडक्ट खरीद लेते हैं और इसका मार्केट बहुत बड़ा है. हर दिन लोग अपने बालों को शाइनी, मुलायम, घना बनाने के तरीके ढूंढते रहते हैं. बहुत सारे देसी नुस्खे भी आजमाए जाते हैं. ऐसे में जान लेते हैं बालों से जुड़ी कौन सी गलतफहमियां हैं, जिन पर शायद आप भी भरोसा करते हो.

तेल लगाने से बढ़ते हैं बाल

बालों में ऑयलिंग करना हेयर केयर का एक पुराना रिच्युअल रहा है. लोगों को लगता है कि बालों में तेल लगाने से बाल तेजी से बढ़ते हैं. ये एक मिथ है, क्योंकि हेयर ऑयल सीधे तौर पर बालों के ग्रो यानी विकास का कारण नहीं होता है. ये स्कैल्प को पोषण देते हैं और डैमेज होने से बचाते हैं. इससे बालों में नमी बनी रहती है. इसके अलावा जब आप चंपी करते हैं तो स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है. इन सारी चीजों की वजह से बालों को बढ़ाने में मदद मिलती है.

सफेद बाल तोड़ने से ये बढ़ने लगते हैं?

लोगों में ये भी एक बहुत बड़ा मिथ है कि एक सफेद बाल तोड़ने से बहुत सारे बाल निकलने लगते हैं.एक हेयर पोर्स से एक ही बाल उगता है, इसलिए आपने जो सफेद बाल तोड़ा है. उसकी जगह ही दोबारा से सफेद बाल उगेगा. दूसरी जगहों के बाल तभी सफेद होते हैं जब उनके पिगमेंट सेल्स डेड हो जाते हैं. हालांकि सिर से बाल नहीं उखाड़ना चाहिए, क्योंकि इससे आपको स्कैल्प पर इरिटेशन हो सकती है. बालों का सफेद होने के पीछे खराब पोषण, पॉल्यूशन, उम्र बढ़ना, कोई मेडिकल कंडीशन जैसी वजह हो सकती हैं.

स्कैल्प ड्राई होने से रूसी होती है?

लोगों में ये भी मिथ है कि स्कैल्प के ड्राई होने से रूसी होती है, लेकिन सीधे तौर पर ऐसा नहीं होता है. कई बार स्कैल्प में रूखापन होने पर भी रूसी नहीं होती है तो वहीं कई बार स्कैल्प की स्किन ड्राई न होने पर भी डैंड्रफ हो जाती है, क्योंकि इसकी वजह होती है आपकी स्कैल्प पर मौजूद यीस्ट की अधिकता, जिसके पीछे कई तरह के फैक्ट होते हैं. सबसे पहली बात हमें ये जानना चाहिए कि डैंड्रफ दो तरह की होती है एक ड्राई और दूसरी स्टिकी ऑयली. अगर आपके सिर में स्टिकी ऑयली डैंड्रफ है और आप ऑयल लगाते है तो ये बढ़ सकती है. डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए दही, नींबू जैसे इनग्रेडिएंट काम आते हैं तो वहीं सैलिसिलिक एसिड, सेलेनियम डाइसल्फाइड, केटोनाजोल आदि के प्रोडक्ट डैंड्रफ हटाने में हेल्पफुल रहते हैं.

दोमुंहे बाल रिपेयर हो सकते हैं?

लड़कियों में दोमुंहे बालों की समस्या बहुत ज्यादा होती है. इसकी वजह से सिरों से बाल बहुत रूखे और बेजान दिखाई देने लगते हैं. बहुत सारे प्रोडक्ट्स दोमुंहे बालों को रिपेयर करने का दावा करते हैं, लेकिन दोमुंहे बालों को सिर्फ ट्रिम करके हटाया जा सकता है. इन्हें दोबारा रिपेयर नहीं कर सकते हैं. दरअसल आमतौर पर क्रीम, कंडीशनर और सीरम आदि में सिलिकॉन जैसे कुछ तत्व होते हैं जो बालों पर एक परत बनाते हैं, जिससे दो मुंहे बाल एक साथ हो जाते हैं और इससे बाल सही नजर आने लगते हैं. आप सिर्फ दोमुंहे बालों से बचाव कर सकते हैं.

ऑयली हेयर को कंडीनशर की जरूरत नहीं?

जिस तरह से स्किन केयर में लोगों को ये गलतफहमी होती है कि तैलीय त्वचा बालों को मॉइस्चराइजर की जरूरत नहीं होती है. ठीक इसी तरह से लोगों में ये भी मिथ है कि ऑयली हेयर हैं तो कंडीशनर की जरूरत नहीं होती है.जबकि हर हेयर टाइप को वाले लोगों को कंडीशनर लगाना चाहिए, क्योंकि शैंपू, हेयर स्प्रे, या अल्कोहल बेस्ड हेयर केयर प्रोडक्ट आपके बालों को रूखा बनाते हैं, इसलिए कंडीशनिंग करना फायदेमंद रहता है.

Related Articles

Back to top button