उत्तरप्रदेश
चुनार रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा: कालका एक्सप्रेस की चपेट में आए 6 श्रद्धालु मारे गए, कई घायल

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में चुनार रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया. हावड़ा से कालका जा रही कालका एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कुछ अन्य घायल हुए हैं. हादसे के बाद स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. घटना सुबह करीब 9:30 बजे की है. जानकारी के मुताबिक, सोनभद्र की ओर से आने वाली गोमो-चोपन पैसेंजर ट्रेन (प्रयागराज बरवाडीह पैसेंजर) चुनार स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर पहुंची थी.
ट्रेन में सवार श्रद्धालु कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने चुनार आए थे. प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर उतरने के बाद श्रद्धालु प्लेटफॉर्म नंबर 3 की ओर जाने के लिए रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे. इसी दौरान, तेज रफ्तार से गुजर रही कालका मेल (हावड़ा-कालका एक्सप्रेस) वहां से गुजरी और कई श्रद्धालु उसकी चपेट में आ गए.






