पंजाब
इटली से आई दुखद खबर: ड्राइविंग क्लास लेने जा रहे युवक की दर्दनाक मौ/त
सैला खुर्द : निकटवर्ती गांव पोसी के युवक कुलविंदर कुमार पुत्र स्व. दर्शन राम की सड़क हादसे में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार वह अपने परिवार के साथ इटली के पोर्डेनोने जिले के गांव सैन विटो अल टैगलियामेंटो में रहता था, जहां उसकी पत्नी रीना रानी, बेटी मनजोत कौर और बेटा रणवीर सिंह भी रहते थे।
कुलविंदर सिंह सुबह अपनी इलैक्ट्रिक साइकिल पर सवार होकर वहां के एक ड्राइविंग स्कूल में ड्राइविंग क्लास लेने जा रहा था। जब वह डेलीजिया पुल पर पहुंचा तो तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस हादसे से मृतक का परिवार गहरे सदमे में है।






