कटरीना कैफ बनीं माँ! विक्की कौशल और कटरीना के घर आया नन्हा मेहमान, एक्ट्रेस ने बेटे को दिया जन्म
बॉलीवुड पावर कपल कटरीना कैफ और विकी कौशल के घर खुशियों ने दस्तक दे दी हैं. जिसका स्टार्स के परिवार के साथ-साथ फैन्स को भी इंतजार था, वो पल आ गया है. कटरीना कैफ और विकी कौशल माता-पिता बन गए हैं. एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया है. इस बात का जानकारी कपल ने खुद सभी के साथ शेयर की है. इस खबर के सामने आने के बाद फैन्स खुशी से झूम उठे हैं.
विकी और कटरीना ने एक ज्वाइंट पोस्ट शेयर किया है और इस दुनिया में अपने बेटे का वेलकम किया है. कपल के पोस्ट पर लिखा है कि खुशियों का बंडल आ गया है. बेहद खुशी और उत्साह के साथ हम अपने बेटे का वेलकम करते हैं.
बेटे के माता-पिता बने विकी-कैटरीना
विकी और कटरीना के पोस्ट के मुताबिक आज ही यानी 7 नवंबर को ही एक्ट्रेस मां बनी हैं. उनके बेटे का जन्म आज ही हुआ है. वहीं कपल ने बिना आज ही अपने फैन्स के साथ ये बड़ी खबर शेयर की हैं. कपल के परिवार में फिलहाल खुशी का माहौल है.






