कोरोना लॉकडाउन:कुमारस्वामी के बेटे निखिल की कांग्रेस नेता की भतीजी से शादी, करीबी रिश्तेदार हुए शामिल

कोरोना संकट के बीच कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) के नेता एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी शुक्रवार को शादी के बंधन में बंधे। कुमारस्वामी के बेटे निखिल की शादी कांग्रेस के पूर्व आवासीय मंत्री एम कृष्णप्पा की भतीजी रेवती से हुई है। बंगलुरू में स्थित कुमारस्वामी के आवास पर गुरवारसे ही शादी की रस्में शुरू हो गई थीं। आज हुई इस शादी में निखिल और रेवती के करीबी रिश्तेदार ही मौजूद रहे और शादी बड़े ही सादे ढंग से हुई।
इससे पहले दोनों परिवारों ने रामनगर के जनपडा लोक के पास एक भव्य शादी के आयोजन का फैसला किया था और तैयारियां भी जोरों से चल रही थीं लेकिन कोरोना और लॉकडाउन के चलते इस फंक्शन को टाल दिया गया। बता दें कि कुमारी स्वामी के बेटे और जेडीएस संरक्षक एवं पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के पोते निखिल कुछ कन्नड़ फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। इतना ही नहीं 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान निखिल ने गढ़ मांड्या से चुनाव लड़ा था लेकिन वह भाजपा समर्थित एक निर्दलीय उम्मीदवार सुमालता अंबरीश से हार गए थे।






