ब्रेकिंग
गांव की महिला को प्रेग्नेंसी से गंभीर खतरा, प्रोटोकॉल छोड़ हाल जानने पहुंचे सागर कलेक्टर फिल्मी स्टाइल में रुकी वैन, पति ने किया पत्नी और बच्चों को किडनैप, CCTV में कैद वारदात बुरहानपुर में ट्रासंफॉर्मर चोरों से त्रस्त किसान पहुंचे पुलिस के पास तो मिली अजीब सलाह बिना अनुमति हॉस्टल निर्माण पर 2 विभागों में तू-तू मैं-मैं, जीवाजी विश्वविद्यालय को 100 करोड़ का झटका... टायर फटते ही भड़की आग, चिल्लाता रहा ट्रक ड्राइवर, अंत में जलती बस के आगे ट्रक लेकर कूदा सोनचिरैया अभ्यारण्य में लकड़ी माफियाओं की घुसपैठ, तस्करों से वन विभाग की मुठभेड़ मकर संक्रांति पर यहां भगवान खुद उड़ाते हैं पतंग, अद्भुत है बुरहानपुर के इस मंदिर की मान्यता बागेश्वर धाम पहुंचे रशियंस, साधु जी सीता राम के लगाए जयकारे, मकर संक्रांति से पहले लिया बाबा का आशीर... भोपाल में दूषित पानी को लेकर 'जल सुनवाई', बीमारियों के सबूत लेकर पहुंचे लोग वर्दी का अहंकार! गोरखपुर में फॉरेस्ट गार्ड ने किसान को सड़क पर जानवरों की तरह पीटा, वीडियो वायरल होत...
पंजाब

राजा वड़िंग का नया विवाद! वायरल वीडियो ने बढ़ाई मुश्किलें, SGPC ने लिया कड़ा एक्शन

चंडीगढ़ : पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग एक नए विवाद में घिर गए हैं, जिसमें उन पर दो सिख बच्चों के केशों से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। वहीं इस घटना पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (SGPC) ने कड़ा संज्ञान लिया है तथा राजा वडिंग के खिलाफ तरनतारन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) को औपचारिक शिकायत सौंपी है और उन पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। शिकायत में SGPC ने आरोप लगाया है कि राजा वड़िंग ने विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कुछ नाबालिग सिख बच्चों के केसों (बालों) के साथ मजाक और छेड़छाड़ करते हुए एक आपत्तिजनक वीडियो बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो में कांग्रेस नेता राजा वड़िंग दो छोटे सिख बच्चों के केसों को हाथों से छूते हुए, हंसते और मजाक करते नजर आते हैं। वीडियो में वड़िंग के लहजे और हावभाव को SGPC ने “सिख मर्यादा का अपमान” बताया है।
समिति ने कहा है कि केस (बाल) सिख धर्म की सबसे महत्वपूर्ण पहचान हैं, और किसी भी व्यक्ति, विशेषकर राजनीतिक नेता द्वारा इस तरह की हरकत न केवल अनुचित है, बल्कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली भी है। एस.जी.पी.सी. का कहना है कि यह न केवल सिख मर्यादा के खिलाफ है, बल्कि सिख आस्था का अपमान भी है।”

समिति ने इस वीडियो को “बच्चों का मजाक उड़ाने वाला और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला कृत्य” करार दिया है। SGPC ने इस घटना को लेकर कड़ा विरोध जताया है और कहा कि वे इस मामले को कानूनी स्तर पर आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं।

Related Articles

Back to top button