रक्षा मंत्रालय की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। रक्षा मंत्रालय की कंपनी भारत डायनामिक्स लिमिटेड ने देश भर में स्थित विभिन्न ऑफिस में संचालित हो रही कई परियोजनाओं के लिए अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। कंपनी द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार विभिन्न विभागों में प्रोजेक्ट असिस्टेंट और प्रोजेक्ट डिप्लोमा असिस्टेंट के कुल 80 पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती की जानी है। संविदा की अवधि एक वर्ष होगी और इसे तीन और वर्ष के लिए वर्ष-दर-वर्ष आगे भी बढ़ाया जा सकता है।
बीडीएल भर्ती 2022 के अंतर्गत विज्ञापित पदों के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, bdl-india.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की प्रक्रिया 14 मई 2022 से शुरू होगी और उम्मीदवार 4 जून 2022 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 200 रुपये का शुल्क भी भरना होगा। एससी, एसटी, दिव्यांग, एक्स-सर्विसमेन कटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क पूरी छूट दी गई है।