ब्रेकिंग
भारत की इकोनॉमी का इंजन बना गुजरात: राजकोट में बोले PM मोदी— 'ग्लोबल पार्टनरशिप का नया गेटवे है यह र... भारत की सड़कों पर लिखा गया इतिहास: NHAI का डबल धमाका, दो वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के साथ दुनिया में लहराया प... वाराणसी में मनरेगा आंदोलन पर 'खाकी' का प्रहार: छात्रों पर जमकर चली लाठियां, संग्राम में तब्दील हुआ प... अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ED की बड़ी स्ट्राइक: काली कमाई के खेल का होगा पर्दाफाश, PMLA के तहत केस की तै... "देवरिया में गरजा बाबा का बुलडोजर: अवैध कब्जे पर बड़ी कार्रवाई, हटाई गई अब्दुल गनी शाह बाबा की मजार सावधान! फर्जी ऐप के मायाजाल में फंसा ITBP का जवान, ग्रेटर नोएडा में लगा 51 लाख का चूना "आतंकियों की 'आसमानी' साजिश बेनकाब: जम्मू में सेना ने पकड़ा सैटेलाइट सिग्नल, आतंकियों के हाथ लगा हाई... हाथों में चूड़ियाँ और माथे पर तिलक: इटली की गोरी पर चढ़ा शिव भक्ति का खुमार, संगम तट पर बनीं आकर्षण का... "दिल्ली बनी 'कोल्ड चैंबर': 3 डिग्री तक गिरा तापमान, जमा देने वाली ठंड से कांपी राजधानी "दरिंदगी की सारी हदें पार: पिता ने गर्लफ्रेंड का कत्ल कर उसका मांस खाया, बेटी के खुलासे से दुनिया दं...
छत्तीसगढ़

डकैती के पांच आरोपियों को आजीवन कारावास, 13 महीने में सुनाई गई सजा, व्यापारियों में हर्ष

रामानुजगंज : रामानुजगंज में पिछले साल 11 सितंबर राजेश ज्वेलर्स में दिनदहाड़े डकैती हुई थी. इस केस में जिला अदालत ने पांच आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही 50-50 हजार का आर्थिक जुर्माना भी लगाया गया है. रामानुजगंज जिला एवं सत्र न्यायालय ने तेरह महीनों में ही मामले की सुनवाई पूरी करते हुए आरोपियों को सजा सुनाई है.आरोपियों को सजा सुनाने के बाद व्यापारियों में खुशी का माहौल है.

दस लोगों की थी संलिप्तता: रामानुजगंज जिला एवं सत्र न्यायालय के लोक अभियोजक अशोक गुप्ता ने बताया कि प्रकरण संक्षेप में ये है कि दिनांक 11सितंबर को दोपहर में पांच अज्ञात नकाबपोश लोग जो लुटेरे थे. राजेश ज्वेलर्स के दुकान में डकैती की घटना को अंजाम दिए थे. राजेश ज्वेलर्स की रिपोर्ट पर रामानुजगंज थाना में धारा 309,310,312 तथा आर्म्स एक्ट की धारा 25,27 के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना किया गया. विवेचना के दौरान पता चला कि उक्त घटना में दस लोगों की संलिप्तता थी, पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था उनके विरुद्ध न्यायालय में विचारण चला.

आजीवन कारावास और जुर्माना : इस मामले में जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने पांच आरोपी सोनू सोनी, मोनू सोनी, राहुल मेहता, अरविंद सोनी और एक महिला अंजनी एक्का को आजीवन कारावास सहित पचास-पचास हजार रुपए जुर्माना की कड़ी सजा सुनाई है.

आरोपियों ने दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में घुसकर बंदूक की नोंक पर दुकान संचालक और वहां मौजूद ग्राहकों को बंधक बनाकर सोने चांदी के जेवरात और नगदी सहित लगभग दो करोड़ बयानबे लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया था. झारखंड के रास्ते फरार हो गए थे. इस प्रकरण में तीन आरोपी अभी शेष हैं जिन्हें सजा सुनाना बाकी है – अशोक गुप्ता, लोक अभियोजक

अपराधियों में होगा डर : इसमें लगभग सात लाख नकद का लूट पांच किलोग्राम सोने के गहने और सात किलोग्राम चांदी के गहने का लूट हुई थी. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पूरा जेवर और नकदी उनसे बरामद की गई थी. यह जिलेवासियों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है क्योंकि ये अपने आप में इस क्षेत्र के लिए बहुत बड़ा घटना था इस प्रकरण में सजा होने से अपराधियों में डर और भय व्याप्त होगा. अपराधी कितना भी बड़ा हो कानून से बड़ा नहीं हो सकता है गलत करेगा तो उसको सजा भुगतना पड़ेगा.

न्यायालय की प्रक्रिया सराहनीय : राजेश ज्वेलर्स के संचालक ने बताया कि इस न्यायिक प्रक्रिया में माननीय जिला न्यायाधीश ने डकैतों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. रामानुजगंज क्षेत्र के सभी व्यापारियों में डकैतों को सजा मिलने के बाद हर्ष का माहौल है.व्यापारियों का कहना है कि जिन्होंने ऐसा काम किया अब आगे ऐसा कृत्य ना करें. इससे समाज में भी एक अच्छा संदेश गया है यह न्यायिक प्रक्रिया बहुत ही सराहनीय रहा.

Related Articles

Back to top button