ब्रेकिंग
गोविंदा की तबीयत में सुधार! अस्पताल से घर पहुंचे 'हीरो नंबर 1', पर डॉक्टरों ने दी आराम करने की खास स... नतीजों से पहले महागठबंधन में हड़कंप! विधायकों के बिकने का डर, 'महफूज रखने' के लिए बनाया सीक्रेट प्ला... दिल्ली में शादी की प्लानिंग करने वाले ध्यान दें! हाईकोर्ट ने दिया आदेश- शादी समारोह के लिए पहले लेनी... बदरीनाथ धाम में हाई अलर्ट! $25$ नवंबर को कपाट बंद होने से पहले सुरक्षा बढ़ाई गई, पुलिस और असम राइफल्... दिल्ली ब्लास्ट पर बोलीं महबूबा मुफ्ती! 'अपराधी को सजा मिले, लेकिन रिश्तेदारों के साथ हो सही सलूक', ब... दहल जाता अयोध्या, दर्द में होती काशी! दिल्ली में धमाका करने वालों के टारगेट पर थे मंदिर और अस्पताल, ... डॉ. शाहीन का 'विदेश' प्लान! पूर्व पति ने किया खुलासा- 'वह मुझे विदेश में शिफ्ट होने के लिए कहती थी',... भारत की सैन्य ताकत! जैसलमेर में 'त्रिशूल युद्धाभ्यास', आकाश में अपाचे और जमीन पर T-90 टैंक, तीनों से... दिल्ली ब्लास्ट पर अल-फलाह यूनिवर्सिटी की सफाई! 'यूनिवर्सिटी में केमिकल स्टोरेज नहीं, लगाए गए आरोप गल... दिल दहला देने वाली घटना! युवक ने मां और भाई को चाकू से गोदा, पुलिस को फोन पर कहा- 'वे इंसान नहीं, भू...
पंजाब

“बचे हैं सिर्फ 7-8 दिन…”Russia में फंसे पंजाब-हरियाणा के युवकों का होश उड़ा देने वाला Video

जालंधर: भारत से रोजी-रोटी कमाने रशिया गए 19 युवकों के वहां फंसने की खबर सामने आई है। इन 19 युवकों में से कुछ युवकों के लापता होने की भी खबर है। रशिया की तरफ से इन युवाओं को अपनी आर्मी में प्रयोग किया जा रहा है तथा उन्हें यूक्रेन में किसी स्थान पर तैनात किया गया है। फिलहाल एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें उक्त युवक भारत सरकार से जान बचाने की गुहार लगाए रहे हैं।

19 में जालंधर व तरनतारन के भी युवक
खबर के अनुसार, भारत के ये 19 युवक जिनमें पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश व जम्मू के युवक शामिल हैं। पंजाब के जालंधर तथा तरनतारन के दो युवक, हरियाणा के करनाल, यू.पी. के मेरठ, शामली तथा जम्मू के कुछ युवक इनमें शामिल हैं।  इमीग्रेशन कंपनी के माध्यम से विदेश गए थे। रशिया में उनका किसी कंपनी के साथ कांट्रैक्ट साइन करवाया गया था। वायरल वीडियो में एक युवक यह कहता सुना जा रहा है कि वहां के ठेकेदार की तरफ से उन्हें रशिया आर्मी को सौंप दिया गया। युवक ने कहा कि रशिया आर्मी ने उन्हें केवल एक महीने की ट्रेनिंग दी, जबकि रशिया के सैनिकों को वही ट्रेनिंग एक साल दी जाती है। युवक ने कहा कि उनके साथ जो कांट्रेक्ट था, उसमें उनकी जॉब नए ट्रेनिंग सैंटर बनाने की थी, लेकिन इन्होंने हमें ट्रेनिंग सैंटरों में भेजकर हमारी ही ट्रेनिंग शुरू करवा दी। पहले तीन महीने की ट्रेनिंग कही गई, लेकिन 20 दिन बाद ही उन्हें ए.के. 47 तथा अन्य हथियार देकर बार्डर पर तैनात कर दिया गया, जहां पर लगातार ड्रोन हमले तथा बमबारी हो रही थी।

रशिया द्वारा कब्जा की गई यूक्रेन की चौकी पर तैनात हैं युवक
यह भी पता चला है कि रशिया ने अब इन 19 युवकों में से 14 युवकों को यूक्रेन में शिफ्ट कर दिया है, वे रशिया द्वारा अपने कब्जे में लिए गए यूक्रेन की एक चौकी पर इस समय तैनात है। जहां पर नैटवर्क की काफी समस्या है और वे युवक फोन पर सीधी बात करने में भी सक्षम नहीं हैं। इन युवकों की तरफ से भारत सरकार से गुहार लगाई जा रही है कि उनके कांट्रेक्ट रद्द करने की शर्त को अब सिर्फ 7-8 दिन रह गए हैं, अगर उनका कांट्रैक्ट रद्द नहीं हुआ तो वे लोग वहीं फंस जाएंगे। युवकों ने यह भी गुहार लगाई है कि अगर इसी तरह से चलता रहा तो वे किसी न किसी धमाके में मारे जाएंगे, जबकि इन युवकों के परिवार वालों का काफी बुरा हाल है।

5 युवकों का कोई अता-पता नहीं
यह खबर भी सामने आई है कि इन 19 युवकों में से 5 युवक लापता हैं तथा उनके बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है। यूक्रेन में फंसे इन युवकों में से एक के साथ जब बात की गई तो उसने बताया कि कुछ दिन पहले वे सभी लोग इक्ट्ठा थे, लेकिन उसके बाद 5 युवकों को कहीं और शिफ्ट कर दिया गया, वे जिंदा भी या नहीं, इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। युवक ने कहा कि अगर भारत सरकार ने उनकी तरफ कोई ध्यान न दिया तो वे लोग भी ज्यादा देर तक नहीं बच पाएंगे। क्योंकि वे लोग युद्ध क्षेत्र में तैनात हैं।

खाने में सिर्फ ब्रैड और की जाती मारपीट
यह भी बात सामने आई है कि रशिया आर्मी की तरफ से इन युवकों को जबरदस्ती तैनात किया गया है। युवक ने बताया कि उन्हें कुछ भी उचित खाने के लिए नहीं दिया जा रहा। दो बार दिन में ब्रैड दी जाती है और इसके अलावा उनके साथ मारपीट भी की जाती है। युवक ने तो भी कहा कि उनसे अब मोबाइल भी वापिस लेने की कोशिश की जा रही है और उन्हें किसी से भी बात करने नहीं दी जा रही। वे चोरी छिपे भारत में अपने सगे संबंधियों से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं।

दूतावास से भी नहीं मिल रहा रिस्पांस
यूक्रेन में फंसे इन भारतीय युवकों ने भारतीय दूतावास में भी गुहार लगाने की कोशिश की, लेकिन उनकी अभी तक कोई बात नहीं सुनी गई है। युवकों का कहना है कि उन्होंने दूतावास से संपर्क किया तो उन्हें व्हाटसअप पर बात करने की बजाय, मेल करने के लिए कहा गया। उसके बाद भी कोई उचित जवाब उन्हें नहीं मिला है। युवकों ने गुहार लगाई है कि उन्हें तुरन्त वहां से छुड़ाकर भारत लाया जाए।

Related Articles

Back to top button