PU की वायरल छात्रा हरमनप्रीत कौर के Fan हुए Diljit Dosanjh, कह दी ये बड़ी बात
मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दौसांझ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में दिलजीत पंजाब यूनिवर्सिटी (PU) की उस वायरल छात्रा हरमनप्रीत कौर के मुरीद हो गए हैं, जो कुछ दिन पहले चंडीगढ़ पुलिस से भिड़ गई थी।
जानकारी के अनुसार ओरा टूर-2025 के दौरान ऑस्ट्रेलिया में अपने शो में दिलजीत ने हरमनप्रीत का जिक्र किया और उनके लिए दर्शकों से तालियां बजवाईं। शो के दौरान दिलजीत ने भीड़ के बीच कहा— “लड़कियों की बात होनी चाहिए… आपने पंजाब यूनिवर्सिटी वाली लड़की का वीडियो देखा होगा। बाह छोड़ केहंदी… हम सभी की तरफ से यही संदेश है कि पंजाब यूनिवर्सिटी पंजाब की होनी चाहिए। जिन लड़कियों ने हौसला दिखाया, उनके लिए जोरदार ताली होनी चाहिए।”
कौन है PU की छात्रा और कैसे हुई वायरल
बता दें कि 10 नवंबर को पंजाब यूनिवर्सिटी में सीनेट और सिंडिकेट भंग करने के मुद्दे पर बड़े स्तर पर प्रदर्शन हुआ था। हालांकि केंद्र सरकार ने यह नोटिफिकेशन वापस ले लिया था, लेकिन स्टूडेंट्स अब सीनेट इलेक्शन करवाने की मांग पर अड़े हुए हैं। इसी माहौल के बीच यह घटना हुई। हरमनप्रीत कौर, जो नूरपुर बेदी (आनंदपुर साहिब, रोपड़) की रहने वाली है और PU के एंथ्रोपोलॉजी विभाग में सेकेंड ईयर की छात्रा है, घर से हॉस्टल लौट रही थी। प्रदर्शन के कारण चंडीगढ़ पुलिस ने यूनिवर्सिटी गेट पर रोक लगा रखी थी। गेट पार करने की कोशिश करने पर एक महिला पुलिसकर्मी ने हरमनप्रीत का हाथ पकड़ लिया। इस पर हरमनप्रीत पुलिस से भिड़ गई और बोली— “हाथ छोड़, अगर कुछ हो गया तो फिर देख लेना।” इस पूरी घटना का वीडियो खूब वायरल हुआ और हमरमनप्रीत रातों-रात चर्चा में आ गई है।






