ब्रेकिंग
धार्मिक यात्रा का दुखद अंत: भोपाल के पास खूनी संघर्ष, ट्रैक्टर से टकराई पिकअप; 5 श्रद्धालुओं ने मौके... सड़क पर शव रख किन्नरों का बवाल: सागर में मर्डर या सुसाइड? जबरन गोमांस खिलाने के आरोपों ने बढ़ाई पुलि... केरल में खेल जगत को लगा सदमा: SAI हॉस्टल में मिली दो महिला खिलाड़ियों की लाश, सुसाइड या साजिश? जांच ... संवैधानिक संकट या सियासी साज़िश? रांची में ED बनाम पुलिस; बाबूलाल मरांडी बोले— 'नहीं सहेंगे बंगाल जै... नोएडा-ग्रेटर नोएडा के 'लापता' वोटर्स पर एक्शन: 1.76 लाख लोगों को नोटिस भेजेगा प्रशासन, पेशी के बाद ह... BMC इलेक्शन 2026: मतदान केंद्र पर फिल्मी सितारों की कतार, सुनील शेट्टी के 'खास मैसेज' ने युवाओं में ... काव्या मारन का मास्टरस्ट्रोक: जिस खिलाड़ी पर लगाया दांव, उसने पहले ही मैच में टीम को बना दिया चैंपिय... ईरान का ट्रंप को खौफनाक अल्टीमेटम: सरकारी टीवी पर जारी किया 'डेथ वारंट', लिखा— इस बार गोली सीधे पार ... RBI का बड़ा मास्टरस्ट्रोक: भारतीय बैंकिंग को मिलेगी नई ऊर्जा, युवाओं के लिए खुलेंगे करियर के हजारों ... Google Gemini हुआ पहले से ज्यादा ‘स्मार्ट’, ऐप में जुड़ा Personal Intelligence फीचर
छत्तीसगढ़

सूरजपुर संयुक्त कार्यालय में नहीं शिफ्ट हुए विभाग, अपने काम के लिए भटक रही जनता

सूरजपुर : सूरजपुर जिला बने 13 साल बीत चुके हैं.लेकिन अब तक जिले में संयुक्त कार्यालय पूरी तरह से एक्टिव नहीं हो सका है.इस वजह से विभागीय काम करवाने के लिए जनता एक विभाग से दूसरे विभाग भटक रही है. साल 2012 में सरगुजा से विभाजित कर सूरजपुर को जिला बनाया गया था. इसके बाद ये लगने लगा था कि लोगों की मुश्किलें अब कम होंगी.सरकारी काम जो अंबिकापुर से होते थे,वो अब सूरजपुर में ही हो जाया करेंगे.इसी उद्देश्य से साल 2017-18 में संयुक्त कार्यालय भवन बनाया गया.लेकिन 8 साल बाद भी इस संयुक्त कार्यालय में विभागों की शिफ्टिंग नहीं हो सकी है.

विभाग एक जगह नही होने से परेशानी : सूरजपुर जिले में जो विभाग संचालित हैं,वो एक जगह पर नहीं है. एक से दूसरे विभाग में आने जाने में लोगों को काफी परेशानी होती है.खासकर महिलाओं को क्योंकि कनेक्टिविटी की बाद करें तो कार्यालयों तक सीधा ट्रांसपोर्ट नहीं मिलता है.इसलिए गाड़ी रिजर्व करके ही कार्यालय तक जाना होता है.उस पर भी यदि अधिकारी है या नहीं इस बात की भी चिंता सताती है.

यहां आने के लिए साधन नहीं मिलता है.जो विभाग यहां संचालित होने थे,वो भी शिफ्ट नहीं हुए.हम खुद यहां तक चलकर आए हैं.अब जिस विभाग में काम है,वहां जाएंगे- रीमा, छात्रा

जिम्मेदारों ने माना शिफ्टिंग नहीं हो सकी : सूरजपुर में जो विभाग संचालित हो रहे हैं,उनके भवनों की हालत भी खस्ता है.बावजूद इसके कार्यालयों को शिफ्ट करने को लेकर किसी तरह की कोई पहल नहीं की गई है.आठ साल में यदि जिले में आधे से भी ज्यादा दफ्तरों को संयुक्त कार्यालय में शिफ्ट किया जाता तो इसे बड़ी उपलब्धि माना जाता.लेकिन ऐसा हो ना सका. जब मीडिया ने संयुक्त कार्यालय को लेकर जिम्मेदारों से सवाल पूछा तो उन्होंने जल्द से जल्द कार्यालयों को शिफ्ट करने की बात कही.

आपके माध्यम से संयुक्त कार्यालय की जानकारी मिली है. हमारे जिले में संयुक्त कार्यालय है लेकिन उसमें कुछ ही विभाग संचालित हैं.मैं इस बारे में माननीय मुख्यमंत्री और प्रभारी मंत्री तक बात पहुंचाऊंगा – मुरली मनोहर सोनी, बीजेपी जिलाध्यक्ष

संयुक्त कार्यालय में हर विभाग होने चाहिए. विभाग एक जगह नहीं होने से लोगों को भटकना पड़ता है.खासकर ग्रामीण जनता जो सूरजपुर जिले में काफी दूर से आते हैं.शासन प्रशासन को चाहिए कि जल्द से जल्द संयुक्त कार्यालय में विभागों की शिफ्टिंग कर दे- रामकृष्ण ओझा, जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस

आपको बता दें कि सूरजपुर जिले में जितने भी शासकीय दफ्तर हैं,उनकी बिल्डिंग की हालत खस्ता है.फिर भी विभाग संयुक्त कार्यालय में शिफ्ट नहीं हो रहा है. मीडिया में खबर आने के बाद जनप्रतिनिधियों ने इस ओर ध्यान देने की बात कही है.लेकिन प्रशासन को चाहिए कि यदि संयुक्त कार्यालय के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च करके बिल्डिंग बनाई गई है तो उसका इस्तेमाल हो, ताकि आम जनता को लाभ मिल सके.

Related Articles

Back to top button