पंजाब
अमृतसर बॉर्डर पर BSF की कार्रवाई, अब ये सामान हुआ बरामद
अमृतसर: सीमावर्ती इलाकों में पिछले कुछ महीनों के दौरान ड्रोन की मूवमेंट में वृद्धि दर्ज की गई है। हाल ही में BSF अमृतसर सेक्टर की टीम ने सीमावर्ती गांव चक अल्लाह बख्श में ड्रोन और पिस्टल के पुर्जे जब्त किए हैं। पिछले कई महीनों से यह देखा गया है कि पहले तस्कर ड्रोन के जरिए सिर्फ हेरोइन और हथियार मंगवाते थे पर अब हथियारों के पार्ट्स भी मंगवाने शुरू कर दिए हैं।
यह माना जा रहा है कि किसी तस्कर की पिस्टल खराब हो गई होगी और उसकी रिपेयर के लिए पाकिस्तान से पिस्टल के पार्ट्स मंगवाए गए होंगे, क्योंकि कानूनी तौर पर किसी भी डीलर से हथियार रिपेयर नहीं करवाए जा सकते।






