भारत बना एशिया की तीसरी सबसे बड़ी शक्ति! एशिया पावर इंडेक्स 2025 में बड़ा उछाल, दुनिया ने देखा भारत का बढ़ता दबदबा
दुनिया में हर मोर्चे पर भारत का दबदबा बढ़ा रहा है. अर्थव्यवस्था और वैश्विक प्रभाव के चलते भारत की पकड़ और मजबूत हो रही है. इसी कड़ी में भारत ने एक और रिकॉर्ड कायम किया है. एशिया पावर इंडेक्स-2025 में भारत तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. इस रेस में अमेरिका और चीन ही भारत से आगे हैं. अमेरिका 81.7 और चीन 73-7 के स्कोर के साथ पहले और दूसरे स्थान पर हैं. जबकि 40 के स्कोर के साथ भारत तीसरे स्थान पर है.
ये रिपोर्ट ऑस्ट्रेलिया के जाने-माने थिंक टैंक लोवी इंस्टीट्यूट ने जारी की है. ये इंडेक्स बताता है कि एशिया में कौन-सा देश इंटरनेशनल अफेयर्स, सिक्योरिटी, इकोनॉमी और डिप्लोमेसी के मामले में कितना प्रभावी है. भारत ने अपने स्कोर में 2 फीसदी की बढ़त हासिल की है. रिपोर्ट के अनुसार, भारत की ताकत लगातार बढ़ रही है. भारत मेजर पावर कैटेगरी में एंट्री कर चुका है. आइए भारत के आगे बढ़ने की वजह भी जान लेते हैं.






