पैसा पानी की तरह बहाया, लेकिन हुई डिजास्टर! सनी देओल की वो फिल्में जिनका बजट था करोड़ों में, पर बॉक्स ऑफिस पर हुईं ढेर
बॉलीवुड में सनी देओल का नाम आते ही सबसे पहले दिमाग में वह दमदार आवाज, तगड़ा एक्शन वाला स्टार इमेज सामने आ जाता है. सनी देओल ने अपने करियर में इतनी हिट फिल्में दी हैं कि लोग आज भी उनके एक-एक डायलॉग पर ताली बजा देते हैं. लेकिन फिल्मों की दुनिया ऐसी है जहां हर स्टार को कभी न कभी ऐसे झटके भी लगते हैं, जिनका अंदाजा कोई नहीं लगा पाता. बड़े बजट, बड़े सेट, भारी-भरकम एक्शन और नामी एक्टर्स के बावजूद कई फिल्में फ्लॉप हो जाती हैं और सनी देओल भी इस सच्चाई से कभी बच नहीं पाए.
सनी देओल के करियर में कुछ फिल्में ऐसी भी रहीं, जिन्हें बनाते समय मेकर्स को पूरा भरोसा था कि ये हिट होंगी. करोड़ों रुपये लगाए गए, बड़े कलाकार जोड़े गए, शूटिंग में कोई कमी नहीं छोड़ी गई. लेकिन स्क्रीन पर आते ही सारी उम्मीदें टूट गईं. दर्शकों को कहानी में मजा नहीं आया, कई सीन समझ ही नहीं आए. इन फिल्मों ने साबित कर दिया कि सिर्फ बड़ा बजट या बड़ा नाम सफलता की गारंटी नहीं होता, कहानी और एग्जीक्यूशन सबसे बड़ी कुंजी होते हैं. अब एक-एक करके जानते हैं उन फिल्मों के बारे में, जिन्हें दर्शकों ने डिजास्टर करार दे दिया.






