हाई अलर्ट पर आगरा बस स्टैंड: लावारिस संदिग्ध बॉक्स देख लोगों में मची भगदड़, बम निरोधक दस्ते ने शुरू की जांच

उत्तर प्रदेश आगरा के अंतरराज्यीय बस अड्डा (ISBT) पर सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक बस से उतारे गए दो संदिग्ध बॉक्स को देखकर यात्रियों में दहशत फैल गई. शुरुआत में लोगों को लगा कि बॉक्स के अंदर कोई बम है. ऐसे में लोग डर गए और हल्की भगदड़ मच गई. हालांकि, गहन जांच के बाद यह सामने आया कि वह बॉक्स किसी भी विस्फोटक सामग्री नहीं बल्कि, शादी समारोह में इस्तेमाल होने वाले आतिशबाजी (फायरवर्क) से भरे थे, जिसके बाद पुलिस और प्रशासन ने राहत की सांस ली
ISBT पर एक बस से जैसे ही दो बॉक्स उतारे गए. उनमें से एक के बर्फ के डिब्बे जैसा दिखने और बाहर निकली तारों की वजह से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. संदिग्ध वस्तु की सूचना मिलते ही बस स्टैंड पर दहशत फैल गई. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया. पूरे ISBT को तुरंत कॉर्डन ऑफ कर पूरी तरह से खाली करा लिया गया.
बम स्क्वायड और एक्सपर्ट्स की टीम पहुंची
इस दौरान यात्रियों में हल्की भगदड़ जैसी स्थिति भी देखने को मिली. तुरंत ही भारी पुलिस फोर्स, डॉग स्क्वायड और बम डिस्पोजल टीम मौके पर पहुंची. बस स्टैंड के 100 मीटर के दायरे में किसी भी व्यक्ति का प्रवेश पूरी तरह से रोक दिया गया, जिससे जांच टीम को निर्बाध रूप से अपना काम कर पाई. बम स्क्वायड और एक्सपर्ट्स की टीम ने सावधानीपूर्वक संदिग्ध बॉक्स को खोलकर उसकी जांच की.
दोनों बॉक्स के अंदर थी शादी की आतिशबाजी
गहन जांच और हर संदिग्ध एंगल की पड़ताल के बाद, यह खुलासा हुआ कि बॉक्स में कोई विस्फोटक या खतरनाक सामग्री नहीं थी. बल्कि, उनके अंदर शादी-समारोह में इस्तेमाल होने वाली आतिशबाजी (फायरवर्क) रखी थी. मामले में किसी साजिश की आशंका को खारिज करने के बाद भी पुलिस अब इस बात की जांच में जुट गई है कि यह सामान किसने भेजा था. आगरा के डीसीपी सैयद अली अब्बास ने बताया कि आगे की जांच की जा रही है.






