ब्रेकिंग
अस्पतालों की तरह कार्य करें कोर्ट, हर जरूरतमंद की मदद करें, खजुराहो में बोले CJI सूर्यकांत भोपाल गैस पीड़ितों को मिलेगा अतिरिक्त मुआवजा? हाईकोर्ट में हुई सुनवाई छिंदवाड़ा में खूंखार हुए कुत्ते, बच्चों को बचाने स्कूल शिक्षा विभाग की तरकीब पन्ना टाइगर रिजर्व के फेमस बाघ 243 की हालत में सुधार, सिर में चोट का वीडियो वायरल जज के घर पर हमला व चोरी की घटनाओं पर सरकार ने दिया जवाब, 2016 मामले पर हाईकोर्ट का संज्ञान रसोई के चाकू को बनाया कूची और 24 कैरेट सोने पर उतार दिया...जो बना गजब बना शमी ने 20 गेंदों में पलटा मैच! सबसे ज्यादा विकेट लेकर दिलाई टीम को जीत, गेंदबाजी का जादू देख फैंस हु... सनी देओल का 'बॉर्डर 2' अवतार: 11 दिन बाद होगी सबसे बड़ी घोषणा, 'धुरंधरों' को छोड़िए, एक्शन किंग मचाए... गाजा में इजराइल की रणनीति फेल! हमास विरोधी गुट के नेता यासिर अबू शबाब की हत्या, विकल्प खड़ा करने के ... सरकारी बैंक होगा प्राइवेट! विनिवेश से 64 हजार करोड़ कमाने की तैयारी, सरकार ने शुरू की प्रक्रिया
दिल्ली/NCR

नोएडा-गाजियाबाद स्कूल विंटर वेकेशन: इस तारीख से लग सकती हैं छुट्टियां, जानें पिछले साल की लिस्ट

ठंड की शुरूआत हो चुकी है. मौसम विभाग और विज्ञानिकों की मानें तो इस बार ठंड के मौसम में ला नीना का प्रभाव ज्यादा हो सकता है, जिस कारण दिसंबर 2025 से फरवरी 2026 तक यूपी सहित विभिन्न राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. ऐसे में आइए जानते हैं कि नोएडा और गाजियाबाद सहित यूपी के स्कूलों में अब से विंटर वेकेशन की शुरूआत हो सकती है. पिछले वाल ठंड के मौसम में कितने दिनों की छुट्टियां स्कूलों में हुई थी.

पिछले साल बढ़ती ठंड के कारण दिल्ली-एनसीआर में स्कूल 1 जनवरी से 15 दिनों के लिए बंद हुए थे. नोएडा और गाजियाबाद के स्कूल 15 जनवरी से कक्षाएं शुरू हुई थी. नोएडा और गाजियाबाद में स्कूल 31 दिसंबर को बंद कर दिए गए थे. वहीं यूपी के कई जिलों में ठंड के कारण शीतकालीन अवकाश की अवधि को आगे बढ़ा दिया गया था. गाजियाबाद में कक्षा 1 से 8वीं तक के सभी स्कूलों में विंटर वेकेशन को 18 जनवरी तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया था.

नोएडा और गाजियाबाद के स्कूले में कब से शुरू होगा विंटर वेकेशन?

पिछले साल के पैटर्न को देखे तो इस बार भी नोएडा और गाजियाबाद के स्कूलों में 31 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश शुरू हो सकता है. हालांकि अभी तक इस संबंध में शिक्षा विभाग और जिलाधिकारी की ओर से कोई आधिकारिक आदेशन नहीं जारी किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 25 दिसंबर या फिर 31 दिसंबर से स्कूलों में शीतकालीन अवकाश शुरू हो सकता है.

पिछले 4 सालों में कब-कब हुआ विंटर वेकेशन

  • 2024 – 31 दिसंबर से 15 जनवरी तक
  • 2023 – 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक
  • 2022 – 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक
  • 2021 – 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक

क्या इस बार जल्द होगा स्कूलों में शीतकालीन अवकाश?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगर दिसंबर में ला नीना प्रभाव के कारण ठंड बढ़ती और सर्द हवाएं चलती हैं, तो इस पर पिछले साल की अपेक्षा स्कूलों में शीतकालीन अवकाश पहले हो सकता है. हालांकि ठंड के कारण स्कूलों के खोलने और बंद करने का आदेश संबंधित जिलों के डीएम की ओर से जारी किया जाता है. वह ठंड के देखते हुए स्कूलों में शीतकालीन अवकाश को कम कर सकते हैं और आगे भी बढ़ा सकते हैं.

Related Articles

Back to top button