कोरोना का डरः पुडुचेरी बना देश का पहला ऐसा राज्य जहां CM समेत नेताओं की हुई जांच

नई दिल्लीः दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस महारामारी से भारत में तेजी से लोग संक्रमित हो रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटों में 1486 नए मामले सामने आए हैं और 49 लोगों की मौत हुई है। वहीं देशभर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21,000 के पार हो गया है। जिसमें 16,454 सक्रिय मामले हैं इसमें से ठीक होने वालों की संख्या 4,257 है जबकि 681 लोगों की खतरनाक वायरस के कारण हो चुकी है। इसी बीच पुडुचेरी देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जहां विधानसभा में CM समेत सभी नेताओं की जांच हुई है।
समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक पुडुचेरी विधानसभा के अंदर आज मुख्यमंत्री वी। नारायणसामी, विधानसभा अध्यक्ष वीपी शिवकोलुंडू समेत सभी मंत्रियों, सांसदों और विधायकों को कोरोना टेस्ट कराया गया। मुताबिक स्वास्थ्य विभाग और डॉक्टरों की एक टीम ने विधानसभा परिसर में एक विशेष शिविर में सभी नेताओं के नमूने एकत्रित किए।मुख्यमंत्री कार्यालय से एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि आज हुए इन टेस्ट के रिजल्ट शुक्रवार को उपलब्ध होंगे।
महाराष्ट्र में मरीजों का आंकड़ा पहंचा 5,649 पर
मुंबई में बुधवार को कोविड-19 संक्रमण के 431 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 5,649 पर पहुंच गया। वहीं 18 लोगों की मौत हुई। राज्य में कोरोना वायरस से अब तक 269 लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकारी ने बताया, ‘‘ कोविड-19 संक्रमण से मुक्त होने के बाद 67 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है जिसके बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 789 तक पहुंच गई है।’’ राज्य में संक्रमण के 4,591 सक्रिय मामले हैं और अब तक 90,223 नमूनों की जांच हो चुकी है। मुंबई में अब तक 3,683 मामले आए हैं और 161 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में संक्रमण की अधिकता वाले 465 क्षेत्र हैं।






