देश
जर्मनी में राहुल गांधी का बिजी शेड्यूल! जर्मन सांसदों से मुलाकात, इंडियन डायसपोरा के साथ डिनर, विदेश दौरे का क्या है मुख्य एजेंडा?

संसद के शीतकालीन सत्र को बीच में छोड़कर लोकसभा में नेता विपक्ष जर्मनी जाएंगे. 15 से 20 दिसंबर तक वो जर्मनी के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान उनका 17 दिसंबर को बर्लिन में इंडियन डायसपोरा के साथ इंटरेक्शन और डिनर का कार्यक्रम होगा. इसके अलावा राहुल गांधी जर्मन सांसदों और सत्तापक्ष के राजनीतिक दल के लोगों से भी मुलाकात करेंगे.






