देश
पठानकोट में पलटी तेज रफ्तार कार, सड़क पर बिखरी शराब की बोतलें

पठानकोटः पंजाब में जहां सभी तरफ कर्फ्यू लगा हुआ है और लोगों को घरों से बाहर निकलने की मनाई है। इसी बीच पठानकोट के जुगियाल चौक में सड़क पर ढेर सारी शराब की बोतलें सड़क पर बिखरी पड़ी मिली। दरअसल, एक महिला जोकि अपनी गाड़ी को तेज रफ्तार में भगा रही थी और आगे जाकर पलट गई, जिससे सारी शराब की बोतलें बाहर गिर गई। बताया जा रहा है कि महिला जब गाड़ी से जुगिआल चौक पर पहुंची तो पुलिस का नाका लगा देखकर महिला ने गाड़ी की रफ्तार तेज कर ली, जिससे गाड़ी पलट गई। इस हादसे में जहां महिला को गंभीर चोटें आई वहीं शराब की सारी बोतलें भी कार से बाहर गिर गई।
इस घटना के बाद एसएचओ जुगियाल ने कहा कि हमारी तरफ से मामला दर्ज कर लिया गया है और कार्यवाई शुरु कर दी गई है।