ब्रेकिंग
AIMIM का बिहार में बढ़ता दखल! विधानसभा चुनाव के लिए जारी की एक और लिस्ट, अब तक उतारे गए इतने उम्मीदव... मोहन भागवत का बड़ा बयान: 'दुनिया विनाश की तरफ जा रही है', बोले- 'मगर समाधान का रास्ता सिर्फ हमारे पा... कर्तव्य पथ पर दिखा अलौकिक दृश्य! दीपों की रोशनी से जगमग हुआ पूरा इलाका, CM रेखा गुप्ता बोलीं- 'यह आस... JNU में छात्रों पर लाठीचार्ज? प्रदर्शन के बाद अध्यक्ष समेत 6 छात्रों के खिलाफ FIR, लगे हाथापाई और अभ... लापरवाही की हद! नसबंदी कराने आई 4 बच्चों की मां को डॉक्टर ने लगाया इंजेक्शन, कुछ ही देर में हो गई मौ... निकाह के 48 घंटे बाद ही मौत का रहस्य! सऊदी से लौटे युवक की लटकी लाश मिली, परिजनों का सीधा आरोप- 'यह ... साध्वी प्रज्ञा के विवादित बोल: लव जिहाद पर भड़कीं, बोलीं- 'बेटी को समझाओ, न माने तो टांगें तोड़कर घर... दिवाली पर किसानों की हुई 'धनवर्षा'! CM मोहन यादव ने बटन दबाकर ट्रांसफर किए ₹265 करोड़ रुपये, बंपर सौ... नॉनवेज बिरयानी पर खून-खराबा! ऑर्डर में गलती होने पर रेस्टोरेंट मालिक को मारी गोली, मौके पर मौत से हड... विवादित बोल पर पलटे गिरिराज सिंह? 'नमक हराम' बयान पर सफाई में बोले- 'जो सरकार का उपकार नहीं मानते, म...
देश

CM योगी ने सभी DM को बताए तीन सूत्र- शारीरिक दूरी, कांटैक्ट हिस्ट्री व मेडिकल स्टाफ के बचाव पर दें जोर

लखनऊ। Fight Against Corona Virus : कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को सभी जिलाधिकारियों को तीन सूत्र बताए। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान शारीरिक दूरी का सख्ती से अनुपालन कराएं। बाहर से जो लोग कोरोना से संक्रमित होकर आए हैं, उनके संपर्कों (कांटैक्ट हिस्ट्री) का गंभीरता से पता लगाएं। यह भी सुनिश्चित करें कि कोरोना मरीजों के इलाज में जुटे चिकित्साकर्मियों में किसी तरह से संक्रमण न फैले

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना संक्रमण के ये तीन मुख्य कारण हैं। यदि हम यह तीनों चीजें कर ले गए तो कोरोना पर नियंत्रण पा लेंगे। अगर किसी भी जिले में एक भी केस होगा तो हमारे लिए वहां लॉकडाउन खोलना मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने क्वारंटाइन से भागने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों से कहा कि संकट के इस समय में प्रदेश के 75 जिलों के बीच अच्छे प्रदर्शन की प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अपने आवास पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सभी जिलाधिकारियों के साथ कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिलाधिकारी हर जिले में टीम गठित कर उसकी जिम्मेदारी और जवाबदेही तय करें। यह भी कहा कि 75 जिलों के बीच संकट के इस समय में अच्छे प्रदर्शन की प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए। लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन होना चाहिए। कोटे की दुकानों पर घटतौली रोकने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करें। शारीरिक दूरी रखते हुए आइटी सेवाएं और बालू, मौरंग व गिट्टी आदि के काम को आगे बढ़ाया जा सकता है। डीएम अनावश्यक पास कतई न दें।

अन्य राज्यों से लाये जाने वाले श्रमिकों के लिए करें इंतजाम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगले दो महीने के अंदर प्रदेश में पांच से 10 लाख श्रमिकों के लौटने की संभावना है। अन्य राज्यों में मौजूद उप्र के प्रवासी श्रमिकों को उनके गंतव्यों तक पहुंचाने से पहले इन्हें ठहराने के लिए शेल्टर होम की व्यवस्था कर ली जाए। उन्होंने शनिवार से हरियाणा से आने वाले मजदूरों को 14 दिन के क्वारंटाइन में रखने के निर्देश देते हुए कहा कि 14 दिन बाद जब इन्हें घर भेजा जाए तो उन्हें खाद्यान्न का पैकेट भी भेजा जाए। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को अपने जिलों में मौजूद दूसरे राज्यों के श्रमिकों की सूची अपर मुख्य सचिव गृह को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

रमजान में इकट्ठी न हो भीड़

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त हिदायत दी कि रमजान में कहीं भी कोई भीड़ इकट्ठी न हो। डीएम किसी भी प्रकार की नई व्यवस्था देने का प्रयास न करें। किसी भी जिले में 30 जून तक कोई सार्वजनिक सभा नहीं होनी चाहिए। मंडियों को खुले मैदान में शिफ्ट किया जाए, ताकि वहां शारीरिक दूरी का पालन हो सके। लोगों से अपील करें कि अफवाहों को न फैलने दें।

सीएम योगी ने ये भी दिए निर्देश

  • सीमावर्ती जिलों में न हो कोई घुसपैठ।
  • हर जिले में शिक्षा विभाग की टीम गठित करें और कोटा से वापस आए छात्र-छात्राओं से बातचीत कर उनका हालचाल जानें।

Related Articles

Back to top button