ब्रेकिंग
अब सिर्फ चेहरा नहीं, रणनीतिकार भी": नए साल में कांग्रेस का पावर बैलेंस बदलेगा, प्रियंका गांधी के पास... आलीशान लाइफस्टाइल और काली कमाई": करोड़ों की गाड़ियां, महंगी शराब और फर्जीवाड़ा; कॉल सेंटर घोटाले का ... दोषी पर सजा नहीं": पत्नी ने पति पर किया तलवार से वार, फिर भी कोर्ट ने क्यों दी रिहा करने की मोहलत? महायुति में 'सीट शेयरिंग' का खेल: 200 सीटों पर बनी बात, बाकी 27 पर फडणवीस और शिंदे करेंगे आखिरी फैसल... NCR वालों ने ली राहत की सांस: AQI में सुधार के बाद CAQM का बड़ा फैसला, निर्माण कार्यों और भारी वाहनों... कब्जा करने वालों की खैर नहीं": यूपी विधानसभा में सीएम योगी की दहाड़— 'गरीब की जमीन पर हाथ डाला तो बु... भक्ति के सफर का दुखद अंत: उज्जैन से लौट रहे परिवार पर पलटा मौत का कंटेनर, कोटा के पास दो जिंदगियां ख... बलात्कारी आजाद, न्याय शर्मसार": हाई कोर्ट के फैसले पर पीड़िता का प्रहार, अब सुप्रीम कोर्ट में होगी आ... खाकी के साये में खूनी खेल: पुलिस कस्टडी में गैंगस्टर पर अंधाधुंध फायरिंग, हरिद्वार में मचा हड़कंप बलात्कारी को जमानत, डर में पीड़िता… कुलदीप सिंह सेंगर की बेल पर भड़के राहुल गांधी
विदेश

जोहान्सबर्ग में ‘खूनी तांडव’! 12 हमलावरों ने की अंधाधुंध फायरिंग, 10 लोगों की मौके पर मौत; इलाके में बिछीं लाशें

दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में गोलीबारी हुई है. जोहान्सबर्ग के पश्चिम में स्थित बेक्कर्सडाल टाउनशिप में रविवार को हथियारबंद हमलावरों ने लोगों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाई. पुलिस के मुताबिक, रात के 1 बजे (लोकल टाइम) यह हमला हुआ. इस अटैक में 20 लोगों को गोली लगी, जिनमें से 10 की मौत हो गई है. वहीं, 10 लोग घायल हो गए हैं.

यह हमला जोहान्सबर्ग से लगभग 40 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में हुआ. पुलिस ने कहा कि गोलीबारी के पीछे का मकसद तुरंत स्पष्ट नहीं हो सका है. सीबीएस न्यूज के हवाले से पुलिस ने एक बयान में कहा, कुछ पीड़ितों को अज्ञात बंदूकधारियों ने सड़क पर गोली मारी है.

सोने की खदानों के पास हुई फायरिंग

गौतेंग प्रांत में पुलिस प्रवक्ता ब्रिगेडियर ब्रेंडा मुरिडिली ने बताया कि अधिकारी अब भी पीड़ितों की पहचान करने में जुटे हुए हैं. यह गोलीबारी बेक्कर्सडाल में एक अनौपचारिक बार (Tavern) के पास हुई, जो दक्षिण अफ्रीका की कुछ प्रमुख सोने की खदानों के नजदीक स्थित एक गरीब इलाका है. पुलिस ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस ने कहा कि यह गोलीबारी उस स्थान पर हुई जहां अवैध रूप से शराब बेची जा रही थी.

12 लोगों ने की फायरिंग

पुलिस ने एक बयान में कहा, बताया जा रहा है कि एक सफेद कोम्बी और एक सिल्वर सेडान में सवार लगभग 12 अज्ञात संदिग्धों ने टैवर्न में मौजूद लोगों पर गोलीबारी की और मौके से भागते समय भी बेतरतीब ढंग से फायरिंग करते रहे.

एसएबीसी ने बताया कि अज्ञात हमलावरों ने टैवर्न के अंदर मौजूद ग्राहकों और बाहर सड़कों पर मौजूद लोगों पर भी गोलियां चलाईं. मामले में पुलिस अब लोगों का बयान दर्ज कर रही है. राष्ट्रीय अपराध और प्रबंधन टीम मौके पर पहुंच चुकी है.

देश में अपराध दर हाई

इससे पहले 6 दिसंबर को राजधानी प्रिटोरिया के पास एक हॉस्टल में बंदूकधारियों ने धावा बोल दिया था, जिसमें तीन साल के एक बच्चे सहित 12 लोगों की मौत हो गई थी. 63 मिलियन की आबादी वाले दक्षिण अफ्रीका में अपराध दर काफी ऊंची है और यह दुनिया के सबसे अधिक हत्या दर वाले देशों में शामिल है.

Related Articles

Back to top button