ब्रेकिंग
अब सिर्फ चेहरा नहीं, रणनीतिकार भी": नए साल में कांग्रेस का पावर बैलेंस बदलेगा, प्रियंका गांधी के पास... आलीशान लाइफस्टाइल और काली कमाई": करोड़ों की गाड़ियां, महंगी शराब और फर्जीवाड़ा; कॉल सेंटर घोटाले का ... दोषी पर सजा नहीं": पत्नी ने पति पर किया तलवार से वार, फिर भी कोर्ट ने क्यों दी रिहा करने की मोहलत? महायुति में 'सीट शेयरिंग' का खेल: 200 सीटों पर बनी बात, बाकी 27 पर फडणवीस और शिंदे करेंगे आखिरी फैसल... NCR वालों ने ली राहत की सांस: AQI में सुधार के बाद CAQM का बड़ा फैसला, निर्माण कार्यों और भारी वाहनों... कब्जा करने वालों की खैर नहीं": यूपी विधानसभा में सीएम योगी की दहाड़— 'गरीब की जमीन पर हाथ डाला तो बु... भक्ति के सफर का दुखद अंत: उज्जैन से लौट रहे परिवार पर पलटा मौत का कंटेनर, कोटा के पास दो जिंदगियां ख... बलात्कारी आजाद, न्याय शर्मसार": हाई कोर्ट के फैसले पर पीड़िता का प्रहार, अब सुप्रीम कोर्ट में होगी आ... खाकी के साये में खूनी खेल: पुलिस कस्टडी में गैंगस्टर पर अंधाधुंध फायरिंग, हरिद्वार में मचा हड़कंप बलात्कारी को जमानत, डर में पीड़िता… कुलदीप सिंह सेंगर की बेल पर भड़के राहुल गांधी
व्यापार

पार्टी अभी बाकी है, लेकिन जेब खाली है!” न्यू ईयर ईव पर होटलों ने बढ़ाए दाम; ₹5,000 से शुरू हो रहे हैं एंट्री पास

 साल 2025 को अलविदा कहने और 2026 के स्वागत के लिए अगर आप किसी शानदार होटल में जश्न मनाने का प्लान बना रहे हैं, तो अपनी जेब ढीली करने के लिए तैयार हो जाइए. इस बार नए साल की पूर्व संध्या यानी न्यू ईयर ईव का जश्न पिछले साल के मुकाबले काफी महंगा पड़ने वाला है. होटल इंडस्ट्री ने इस बार अपने पैकेजेस को और अधिक भव्य और लुभावना बना दिया है, जिसके चलते कमरों और पार्टियों के किराए में 10 से 20 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी देखी जा रही है.

जश्न के बाद ‘रिकवरी’ का नया ट्रेंड

होटल अब सिर्फ रात की पार्टी तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वे अगले दिन के अनुभव को भी बेच रहे हैं. इस बार होटलों में एक नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है जिसे ‘रिकवरी ब्रंच’ का नाम दिया गया है. इसका मतलब है कि 31 दिसंबर की रात भर चलने वाले जश्न और हैप्पी आवर्स के बाद, नए साल के पहले दिन की शुरुआत सुकून भरे नाश्ते और डिटॉक्स के साथ होगी.

नोवोटेल हैदराबाद कन्वेंशन सेंटर जैसे होटलों ने अपने विंटर स्टेकेशन पैकेज में दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक हैप्पी आवर्स शामिल किए हैं, ताकि मेहमानों को रिलैक्स करने का पूरा समय मिले. वहीं, लीला पैलेस होटल्स एंड रिसॉर्ट्स अपने चुनिंदा ‘फेस्टिव गेटअवे’ पैकेजेस पर लगभग 20% की बढ़ोतरी कर रहा है. यहां मेहमानों के लिए बेकिंग सेशन और गाइडेड योगा प्रोग्राम जैसी गतिविधियां भी आयोजित की जा रही हैं.

छोटे शहरों और हेरिटेज जगहों की भारी डिमांड

महंगाई सिर्फ बड़े महानगरों तक सीमित नहीं है. उदयपुर, जयपुर, जोधपुर और कुंभलगढ़ जैसे हेरिटेज और लेजर डेस्टिनेशंस पर भी कमरों के दाम आसमान छू रहे हैं. रेडिसन होटल ग्रुप के मुताबिक, जवाई और कुंभलगढ़ जैसी जगहों पर पिछले साल के मुकाबले दरों में 15-18% की वृद्धि की उम्मीद है. दक्षिण भारत में महाबलीपुरम के रिसॉर्ट्स में भी न्यू ईयर की तारीखों के लिए किराए में करीब 20% का उछाल आया है.

होटल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष के.बी. काचरू का कहना है कि साल के बीच में थोड़ी सुस्ती जरूर थी, लेकिन साल का अंत बेहद मजबूत नोट पर हो रहा है. क्लियरट्रिप के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल की तुलना में इस बार होटल बुकिंग में ढाई गुना बढ़ोतरी दर्ज की गई है. लोग अब सिर्फ कमरा नहीं बुक कर रहे, बल्कि वे लंबे समय तक रुकने और नए अनुभवों पर खर्च करने के इच्छुक हैं.

लग्जरी के लिए चुकाने होंगे ज्यादा पैसे

होटल अब अपने मेहमानों को ‘अनुभव’ बेचने पर जोर दे रहे हैं. आईटीसी ग्रैंड चोला, चेन्नई में मेहमान दुनिया भर के नाइट मार्केट्स के खाने का स्वाद ले सकेंगे और ‘अवर्तना’ ब्रांड का 13-कोर्स का शानदार खाना परोसा जाएगा. वहीं, रोनिल गोवा में ‘डू-इट- योरसेल्फ’ (DIY) बार की सुविधा मिलेगी. सिक्स सेंसेस भूटान तो भारतीय नागरिकों के लिए ‘माइंडफुल’ सेलिब्रेशन पैकेज ला रहा है, जिसमें बटर लैंप प्रार्थना और एकवा मेडिटेशन शामिल है.

ताज महल, नई दिल्ली के महाप्रबंधक अनमोल अहलूवालिया ने बताया कि उनकी बढ़ी हुई दरें होटल में किए गए बड़े बदलावों, जैसे कि हवा को शुद्ध करने वाले आधुनिक सिस्टम और रिनोवेटेड कमरों के कारण हैं.

Related Articles

Back to top button