ब्रेकिंग
गांव की महिला को प्रेग्नेंसी से गंभीर खतरा, प्रोटोकॉल छोड़ हाल जानने पहुंचे सागर कलेक्टर फिल्मी स्टाइल में रुकी वैन, पति ने किया पत्नी और बच्चों को किडनैप, CCTV में कैद वारदात बुरहानपुर में ट्रासंफॉर्मर चोरों से त्रस्त किसान पहुंचे पुलिस के पास तो मिली अजीब सलाह बिना अनुमति हॉस्टल निर्माण पर 2 विभागों में तू-तू मैं-मैं, जीवाजी विश्वविद्यालय को 100 करोड़ का झटका... टायर फटते ही भड़की आग, चिल्लाता रहा ट्रक ड्राइवर, अंत में जलती बस के आगे ट्रक लेकर कूदा सोनचिरैया अभ्यारण्य में लकड़ी माफियाओं की घुसपैठ, तस्करों से वन विभाग की मुठभेड़ मकर संक्रांति पर यहां भगवान खुद उड़ाते हैं पतंग, अद्भुत है बुरहानपुर के इस मंदिर की मान्यता बागेश्वर धाम पहुंचे रशियंस, साधु जी सीता राम के लगाए जयकारे, मकर संक्रांति से पहले लिया बाबा का आशीर... भोपाल में दूषित पानी को लेकर 'जल सुनवाई', बीमारियों के सबूत लेकर पहुंचे लोग वर्दी का अहंकार! गोरखपुर में फॉरेस्ट गार्ड ने किसान को सड़क पर जानवरों की तरह पीटा, वीडियो वायरल होत...
झारखण्ड

झारखंड में ‘फिल्मी’ डकैती! ग्राहक बनकर घुसे बदमाश, हथियार के बल पर करोड़ों के गहने साफ; ज्वेलरी शॉप में मचा हड़कंप

झारखंड में अपराध की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. प्रदेश में लूट, हत्या, डकैती और रेप जैसे मामले बेहद आम हो गए हैं. ऐसे ही एक मामला रामगढ़ जिले के भुरकुंडा थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक ज्वेलरी की दुकान में करोड़ों रुपए की डकैती डालकर पांच बदमाश फरार हो गया. बदमाशों ने पहले तो दुकान में मौजूद मालिक सहित सभी कर्मचारियों को बंदूक के दम पर धमकाया और फिर सोना-चांदी के आभूषण लेकर रफूचक्कर हो गए.

रामगढ़ जिले के भुरकुंडा थाना क्षेत्र में स्थित विजय ज्वेलर्स नाम की दुकान पर शनिवार रात पांच नकाबपोश बदमाश हथियारों से लैस होकर पहुंच थे. अंदर घुसते ही बदमाशों ने पहले तो हथियार के दम पर दुकान में मौजूद मालिक और अन्य कर्मचारियों को धमकाया और फिर डेढ़ किलो सोना, करीब 1 क्विंटल चांदी के आभूषण और नगदी लूटकर फरार हो गए. डकैती की इस घटना को पूरी प्लानिंग के साथ अंजाम दिया

पहले तोड़े CCTV कैमरे फिर की लूट

पूरी लूट कांड की अनुमानित कीमत लगभग 3 करोड़ रूपया बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, विजय ज्वेलर्स पर बदमाश ग्राहक बनकर पहुंचे थे. दुकान में घुसते ही बदमाशों ने सारे कैमरे तोड़ दिए थे. जिससे उनकी कारतूत सीसीटीवी कैमरों में कैद न हो गए. इसके बाद उन्होंने महज 10 मिनट में पूरी दुकान में रखे सोने-चांदी के गहने और नकदी लूट ली. लूट के बाद सभी आरोपी वहां से पैदल ही फरार हो गए.

पैदल ही फरार हुए बदमाश

आरोपियों ने घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर अपनी गाड़ी लगाई गई थी, जिसमें बैठकर वह आसानी से चले गए. इतनी बड़ी लूटपाट की जानकारी होते ही भुरकुंडा थाने की पुलिस तुरंत हरकत में आ गई. करोड़ों की लूट से इलाके में भी हड़कंप गया. ज्वेलरी शाॅप के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाश की पहचान करने की कोशिश कर रही है. नाकाबंदी कर गिरफ्तारी की कोशिश भी की जा रही है. पूरे जिले की पुलिस इन दिनों हाई अलर्ट पर है. सभी संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. पुलिस का दावा है कि वह जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लूट का सारा माल बरामद लेगी

Related Articles

Back to top button