ब्रेकिंग
Hyderabad Fire Tragedy: हैदराबाद फर्नीचर शोरूम में भीषण आग, बेसमेंट में जिंदा जले 5 लोग, 22 घंटे बाद... अकील अख्तर ने थामा पतंग का साथ! झारखंड में AIMIM का बड़ा दांव, पाकुड़ की राजनीति में मचेगी हलचल मिर्जापुर जिम धर्मांतरण मामला: कोर्ट ने आरोपी इमरान को भेजा जेल, 14 दिन की जुडिशियल रिमांड पर फैसला Singrauli Mine Collapse: सिंगरौली में बड़ा हादसा, मिट्टी की खदान धंसने से 3 लोगों की मौत, 2 की हालत ... MBMC Election Results 2026: मीरा भयंदर में बीजेपी का दबदबा, लेकिन मेयर की कुर्सी के लिए विपक्षी एकजु... Suicide Case: पिता ने टोकना तो नाराज हुआ बेटा, ऑटो के अंदर फंदा लगाकर दी जान; परिजनों का रो-रोकर बुर... Gwalior Crime: ग्वालियर में 'लुटेरी दुल्हन' गैंग का भंडाफोड़, शादी के नाम पर ठगने वाली दुल्हन समेत 7... ईरान: आयतुल्ला खामेनेई का बड़ा फैसला, बेटे मसूद को बनाया सुप्रीम लीडर दफ्तर का प्रमुख; जानें वजह Natural Pest Control: चींटी, कॉकरोच और मच्छरों से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय, नोट करें ये नेचुरल टिप... BBL 2026 Winner: पर्थ स्कॉर्चर्स ने छठी बार जीता खिताब, MI और CSK का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ रचा इतिहास
दिल्ली/NCR

सांता मास्क दे रहे, सरकार जुर्माना लगा रही… दिल्ली की सांस फिर भी भारी

धुआं धुआं सा है चारों तरफ फिज़ाओं में मेरे खुदा! यह कहां कायनात आ पहुंची कोई तो फूल खिलाए दुआ के लहजे में अजब तरह की घुटन है हवा के लहजे में न जाने ख़ल्क़-ए-ख़ुदा कौन से अज़ाब में है हवाएं चीख़ पड़ीं इल्तिजा के लहजे में

ये पंक्तियां महज चंद अल्फाज नहीं, बल्कि हकीकत है देश का दिल कही जाने वाली दिल्ली की. जहां बिगड़ती वायु गुणवत्ता परेशानी का सबब बनी हुई है. जिसके चलते लोगों को काफी स्वास्थ्य संबंधी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इधर प्रदूषण के बढ़ते स्तर को लेकर सांता भी फिक्रमंद नजर आ रहे हैं. जी हां रविवार को राजधानी की सड़कों पर खुद सांता उतरे उन्होंने प्रदूषण आपात स्थिति को उजागर किया. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर माजरा क्या है तो चलिए आपको बताते हैं.

दरअसल रविवार (21 दिसंबर) को नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने राष्ट्रीय राजधानी को जकड़ रहे बढ़ते वायु प्रदूषण संकट को एक प्रभावशाली तरीके से उजागर किया. सांता क्लॉज के रूप में सजे NSUI के स्वयंसेवक साउथ एक्सटेंशन और कनॉट प्लेस के बाज़ारों में निकले. इस दौरान उन्होंने लोगों को मास्क, टॉफियां और सांता का सीक्रेट नोट बांटा. इस तरह से उन्होंने त्योहारों के मौसम में भी जहरीली हवा में सांस लेने की कठोर सच्चाई सामने रखी.

सीक्रेट नोट में एक कड़ा संदेश दिया गया

सांता के सीक्रेट नोट में प्रदूषण के लेकर एक कड़ा संदेश दिया गया. खुशियां और अच्छी सेहत फैलाने दिल्ली-NCR आए सांता को यहां एक गैस चैंबर मिला, जहां AQI स्तर 500 से ऊपर पहुंच चुका है और PM2.5 की मात्रा WHO की सीमा से 50 से 100 गुना अधिक है. बच्चे दम घुटने से जूझ रहे हैं, बुज़ुर्ग बेहोश हो रहे हैं और हर दिन फेफड़े जल रहे हैं, जबकि सरकारें लगातार इनकार और कार्रवाई में देरी कर रही हैं.

मास्क पहने सांता का बड़ा संदेश

व्यस्त साउथ एक्सटेंशन और कनॉट प्लेस की गलियों में मास्क पहने सांता का चलना इस बात की याद दिलाता है कि उत्सव की चमक एक गंभीर जन-स्वास्थ्य आपात स्थिति को नहीं छुपा सकती. बड़ी संख्या में नागरिक जुटे, संदेश से जुड़े और हर सर्दी में सांस लेने को मजबूर इस खतरनाक हवा पर चिंता जताई.

NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कही ये बात

इस अवसर पर NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने कहा ‘जब दिल्ली में सांता को भी मास्क पहनना पड़े, तो यह दिखाता है कि सरकारें कितनी बुरी तरह विफल रही हैं. हमारे बच्चे गैस चैंबर में बड़े हो रहे हैं और नागरिकों को जश्न और ज़िंदगी के बीच चुनाव करने को मजबूर किया जा रहा है. संसद के 15 दिनों में उस हवा पर, जिसे हम सांस लेते हैं, 15 मिनट भी चर्चा नहीं हुई. स्वच्छ हवा एक मौलिक अधिकार है, हम हर नागरिक के #RightToBreathe को सुनिश्चित करने के लिए तुरंत, गंभीर और समयबद्ध कार्ययोजना की मांग करते हैं’.

सांता क्लॉज़ ने रखीं मांगें :

• प्रदूषण नियंत्रण से जुड़ी एजेंसियों की तत्काल जवाबदेही

• प्रमुख प्रदूषण स्रोतों पर सख्त नियंत्रण

• एक पारदर्शी और समग्र स्वच्छ वायु रोडमैप

• बच्चों, बुज़ुर्गों और संवेदनशील वर्गों के लिए विशेष सुरक्षा

NSUI की आंदोलन से जुड़ने की अपील

वरुण चौधरी ने नागरिकों से इस आंदोलन से जुड़ने, स्वच्छ हवा की याचिका पर हस्ताक्षर करने और अपनी आवाज़ बुलंद करने की भी अपील की, ताकि सांस लेने के अधिकार को मौलिक अधिकार के रूप में मान्यता दिलाई जा सके. क्योंकि कोई भी शहर गैस चैंबर के भीतर त्योहार मनाने को मजबूर नहीं होना चाहिए.

MCD का एक्शन

इस बीच दिल्ली में बिगड़ती वायु गुणवत्ता को देखते हुए दिल्ली नगर निगम (MCD) ने सख्त रुख अपनाया है. MCD ने

बायोमास (Biomass) जलाने और C&D कचरे को अवैध रूप से फेंकने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. MCD ने इस महीने उल्लंघन करने वालों पर 54.98 लाख रुपए के चालान जारी किए. दिल्ली भर में C&D कचरे को अवैध रूप से फेंकने और वायु प्रदूषण फैलाने वाले अन्य उल्लंघनों पर कुल 7,023 चालान कर 43.26 लाख जुर्माना लगाया है.

जानकारी के मुताबिक बायोमास और कचरा जलाने वाले 420 उल्लंघन करने वालों के खिलाफ MCD ने चालान कर 11.72 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है. इसके साथ ही GRAP IV के तहत निर्माण और तोड़फोड़ पर प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों पर भी कार्रवाई की है और 33.95 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है. पिछले हफ़्ते प्रदूषण नियमों का उल्लंघन करने वाली 34 अवैध जींस रंगाई इकाइयों को सील कर दिया गया. 1 दिसंबर से 20 दिसंबर तक सभी 12 ज़ोन में कई स्थानों पर निरीक्षण अभियान के लिए अधिकारियों के साथ कुल 356 MCD निगरानी टीमों को तैनात किया गया है.

Related Articles

Back to top button