Navjot Singh Sidhu ने शायराना अंदाज में विरोधियों पर साधा निशाना, पढ़ें….

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर अपने बयानों को लेकर चर्चा में आ गए हैं। इस बार उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक रियलिटी शो के प्रोमो वीडियो के जरिए विरोधियों को तीखा संदेश दिया है।
वीडियो में सिद्धू शेरो-शायरी के अंदाज में खुद को कमजोर या निष्क्रिय बताने वाली सोच पर निशाना साधते नजर आते हैं। उन्होंने कहा कि वह “हमामों के कबूतरों” की तरह डरकर या भूख में जीने वाले नहीं हैं, बल्कि उनकी सोच और जीवनशैली “बाज” जैसी है। अपने अंदाज में उन्होंने उड़ान, झपटना और फिर संतुलन बनाने की बात कही, जिसे उन्होंने आत्मबल और जोश से जोड़कर पेश किया।
सिद्धू के इस बयान को सियासी गलियारों में एक संकेत के तौर पर देखा जा रहा है। उनका कहना है कि ऊंची उड़ान भरना, मौके पर वार करना और फिर खुद को संभाल लेना उनकी कार्यशैली का हिस्सा है। यह बयान सीधे तौर पर यह जताता है कि वह अभी भी सक्रिय हैं और हालात पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। राजनीतिक सूत्रों का मानना है कि इस तरह के संदेश यूं ही नहीं दिए जाते। ऐसे में माना जा रहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू आने वाले दिनों में कोई अहम राजनीतिक कदम उठा सकते हैं।
बता दें कि, वीडियो की शुरुआत में नवजोत सिंह सिद्धू अपने अंदाज में मूंछों पर ताव देते हुए नजर आते हैं। बैकग्राउंड वॉयस के जरिए उनकी शख्सियत का जिक्र किया गया है, जिसमें कहा जाता है कि शायद ही किसी ने 6 फुट 5 इंच लंबे ऐसे सरदार को देखा हो, जिसकी छवि पूरी तरह बेदाग हो। वीडियो में यह भी कहा गया है कि वह न तो किसी को गलत नजर से देखते हैं और न ही कोई उन पर उंगली उठा सकता है, क्योंकि उनके चरित्र पर कोई दाग नहीं है।






