ब्रेकिंग
अब सिर्फ चेहरा नहीं, रणनीतिकार भी": नए साल में कांग्रेस का पावर बैलेंस बदलेगा, प्रियंका गांधी के पास... आलीशान लाइफस्टाइल और काली कमाई": करोड़ों की गाड़ियां, महंगी शराब और फर्जीवाड़ा; कॉल सेंटर घोटाले का ... दोषी पर सजा नहीं": पत्नी ने पति पर किया तलवार से वार, फिर भी कोर्ट ने क्यों दी रिहा करने की मोहलत? महायुति में 'सीट शेयरिंग' का खेल: 200 सीटों पर बनी बात, बाकी 27 पर फडणवीस और शिंदे करेंगे आखिरी फैसल... NCR वालों ने ली राहत की सांस: AQI में सुधार के बाद CAQM का बड़ा फैसला, निर्माण कार्यों और भारी वाहनों... कब्जा करने वालों की खैर नहीं": यूपी विधानसभा में सीएम योगी की दहाड़— 'गरीब की जमीन पर हाथ डाला तो बु... भक्ति के सफर का दुखद अंत: उज्जैन से लौट रहे परिवार पर पलटा मौत का कंटेनर, कोटा के पास दो जिंदगियां ख... बलात्कारी आजाद, न्याय शर्मसार": हाई कोर्ट के फैसले पर पीड़िता का प्रहार, अब सुप्रीम कोर्ट में होगी आ... खाकी के साये में खूनी खेल: पुलिस कस्टडी में गैंगस्टर पर अंधाधुंध फायरिंग, हरिद्वार में मचा हड़कंप बलात्कारी को जमानत, डर में पीड़िता… कुलदीप सिंह सेंगर की बेल पर भड़के राहुल गांधी
देश

अगस्ता वेस्टलैंड केस: CBI मामले में भी क्रिश्चियन मिशेल को राहत

अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में आरोपी क्रिश्चियन मिशेल एक और बड़ी राहत मिली है. ईडी के केस में बीते दिनों कोर्ट ने रिहाई का आदेश दिया था. अब सीबीआई की ओर से दर्ज केस में भी राहत मिली है. कोर्ट ने जमानत की शर्त में संशोधन करते हुए कहा है, अब मिशेल की जेल से रिहाई बिना पासपोर्ट सरेंडर किए भी हो सकती है. हालांकि, कोर्ट ने एफआरआरओ से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि मिशेल देश छोड़कर नहीं जाएगा. कोर्ट ने ब्रिटिश हाई कमीशन से कहा है, अगर मिशेल का पासपोर्ट बन जाता है तो वो मिशेल को न देकर इस कोर्ट मे जमा कराएं.

क्रिश्चियन मिशेल का क्या कहना है?

मिशेल ने इस आधार पर जमानत मांगी है कि वो खुद पर लगे आरोपों के लिए पहले ही 7 साल की अधिकतम सजा काट चुके हैं. इस मामले में बीते दिनस्पेशल सीबीआई जज संजय जिंदल ने याचिका पर सुनवाई की थी. इसके बाद फैसला 23 दिसंबर के लिए सुरक्षित रखा था. इससे पहले 20 दिसंबर को कोर्ट ने घोटाले के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा दायर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मिशेल को हिरासत से रिहा करने का आदेश दिया था.

दिसंबर 2018 में दुबई से प्रत्यर्पित

रक्षा सौदे में बिचौलिए होने के आरोपी क्रिश्चियन मिशेल को दिसंबर 2018 में दुबई से प्रत्यर्पित किया गया था. इसके बाद सीबीआई ने उसे अरेस्ट कर चार्जशीट दायर की थी. सीबीआई ने चार्जशीट में दावा किया कि 8 फरवरी 2010 को 55.6262 मिलियन यूरो के हेलिकॉप्टरों की सप्लाई के लिए हुए सौदे से सरकारी खजाने को अनुमानित 39.821 मिलियन यूरो (लगभग 2,666 करोड़ रुपये) का नुकसान हुआ.

उम्मीद नहीं है कि अब रिहा किया जाएगा

मिशेल कथित घोटाले के सिलसिले में ED और CBI द्वारा दायर दो मामलों में आरोपी है. उसने दोनों मामलों में जमानत याचिकाएं दायर की थीं. वहीं,आरोपी मिशेल ने कहा था, जब तक बदलाव नहीं किया जाएगा, तब तक इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. उम्मीद है अभी जेल में रहना पड़ेगा लेकिन मुझे यह नहीं पता कि भारत की छवि का क्या होगा? उम्मीद नहीं है कि मुझे अब रिहा किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button