लॉकडाउन में रामगढ़ में दुकानें खाेलने की लगी होड़, पुलिस ने बंद कराया

रामगढ़। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा कुछ शर्तों के साथ दुकानें खोलने की अनुमति देने की जानकारी होते ही शनिवार की सुबह से ही रामगढ़ जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के दुकानदारों में अपनी-अपनी दुकानें खोलने की लगी होड़ लग गई। गलतफहमी का शिकार होकर सुबह को कुछ दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें खाेलना शुरू कर दिया। हालांकि पुलिस-प्रशासन ने दुकानों को अभी जिला प्रशासन के आदेश मिलने के बाद ही खोलने की बात कर दुकानों को बंद करा दिया। इस संबंध में रामगढ़ उपायुक्त संदीप सिंह ने बताया कि शारीरिक दूरी का अनुपालन कराते हुए दुकानों की खुलने की प्रक्रिया का निर्धारण जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। इस संबंध में जल्द ही आदेश निर्गत किया जाएगा। तब तक पूर्व की भांति यथास्थिति रहेगी व आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य दुकानें बंद रहेंगी
रामगढ़ जिले में लॉकडाउन के दौरान अभी लागू रहेगी पुरानी व्यवस्था
कोविड-19 के संक्रमण व रोकथाम को लेकर देश के कई हिस्सों के साथ रामगढ़ जिले में भी लॉक डाउन जारी है। वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए रामगढ़ जिला प्रशासन की ओर से कई दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इनका जिले में सख्ती से अनुपालन कराया जा रहा है। शुक्रवार को जिला प्रशासन ने बयान जारी कर कहा कि जिले में कोविड-19 के संक्रमण और रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में जो व्यवस्था की गई है, फिलहाल उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।
इस संबंध में गृह मंत्रालय भारत सरकार की ओर से लॉकडाउन के दौरान दुकानों को खोलने की छूट को लेकर गाइडलाइन जारी किया गया है, लेकिन रामगढ़ जिला प्रशासन की ओर से बहुत जल्द दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। फिलहाल पुरानी व्यवस्था ही बनी रहेगी। इसके अलावा शारीरिक दूरी का पालन करते हुए दुकानों की खुलने की प्रक्रिया का निर्धारण जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। इस संबंध में आदेश निर्गत किया जाएगा।