ठंड में महिला को हाथ सेंकना पड़ा भारी, खौफनाक मंजर देख बेटे की निकली चीखें

सुनाम उधम सिंह वाला: जिले में एक बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत होने का मामला सामने आया है। कड़ाके की ठंड से बचने के लिए कढ़ाही में आग जलाकर हाथ ताप रही 85 साल की बुज़ुर्ग महिला कौशल्या देवी की एक दुखद हादसे में मौत हो गई। जानकारी देते हुए उनकी छोटी बहू गुरदीप कौर ने बताया कि सोमवार शाम करीब 4 बजे कौशल्या देवी अपने बड़े बेटे शिंदे के साथ घर पर कढ़ाही जलाकर हाथ ताप रही थीं। इस दौरान उन्होंने अपने बेटे को घर का कुछ सामान लाने के लिए दुकान पर भेज दिया।
बेटे के जाने के बाद कौशल्या देवी ने खूंटी (डंडी) की मदद से कढ़ाही को अपने पास लाने की कोशिश की, जिससे उनकी शॉल अचानक कढ़ाही में गिर गई और आग लग गई। आग तुरंत भड़क गई और बुज़ुर्ग महिला उस पर काबू नहीं पा सकीं, जिससे उनका पूरा शरीर आग की लपटों में घिर गया। गुरदीप कौर ने बताया कि उनकी सास पिछले 3 महीने से बीमार थीं और चल नहीं पाती थीं। कुछ देर बाद जब बेटा घर लौटा तो उसने अपनी मरती हुई मां को संभाला और तुरंत सुनाम सिविल हॉस्पिटल ले गया। वहां से डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए पटियाला रेफर कर दिया, लेकिन पटियाला पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।






