ब्रेकिंग
"न्याय के लिए सड़क पर उतरीं महिलाएं": कुलदीप सेंगर की जमानत का भारी विरोध, दिल्ली हाई कोर्ट के बाहर ल... "किश्तवाड़ में VPN पर पहरा": सुरक्षा एजेंसियों को अंदेशा— आतंकी कर सकते हैं गलत इस्तेमाल, प्रशासन ने... "PM मोदी का 'Gen Z' कनेक्शन": बोले प्रधानमंत्री— आपमें है दुनिया बदलने का दम, मुझे आपकी काबिलियत पर ... खाकी पर भारी पड़ा 'ओवर कॉन्फिडेंस': संभल में 12 पुलिसकर्मियों ने मिलकर लिखी फर्जी मुठभेड़ की कहानी, का... "अंकिता केस में नया सियासी मोड़": दुष्यंत गौतम का पलटवार— विपक्ष पर लगाया छवि धूमिल करने का आरोप, उत... बागबानी में पंजाब देशभर में अव्वल: 7100 करोड़ के प्रोजेक्ट और ‘अपणा पिंड-अपणा बाग’ से जुड़ा किसानों क... "इंसानियत शर्मसार, सीमा विवाद में उलझी खाकी": पटना में 7 घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा शव, 4 थानों की पुल... शाही पदवी की लड़ाई: प्रिंस अजमत जाह के खिलाफ लामबंद हुए परिवार के अन्य सदस्य, जानें क्यों बढ़ा मनमुटाव "बीजेपी में जाना थी गलती, अब सुधारी": टीएमसी में शामिल हुईं बंगाली एक्ट्रेस, ममता बनर्जी के नेतृत्व ... "दिल्ली में प्रदूषण पर 'सर्जिकल स्ट्राइक'": 100 डग्गामार बसें जब्त, 28 पीयूसी सेंटर सस्पेंड; सरकार क...
मध्यप्रदेश

दो राज्यों से मध्य प्रदेश में गांजा सप्लाई का सॉलिड नेटवर्क, फिल्म पुष्पा की तर्ज पर तस्करी

भोपाल : मध्य प्रदेश में गांजा तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है. खतरनाक ड्रग्स की तस्करी और गांजे की तस्करी के लिए माफिया ने बाकायदा रूट बना रखे हैं. इनका नेटवर्क भी तगड़ा है. रोजाना ड्रग्स पकड़ा जाता है और तस्कर भी पकड़े जाते हैं, इसके बाद भी इनका नेटवर्क जस का तस बना हुआ है. खास बात ये है कि इन दोनों प्रकार की तस्करी के लिए अलग रूट और अलग नेटवर्क हैं.

ओडिशा व उत्तराखंड से मध्य प्रदेश में गांजा सप्लाई

मध्य प्रदेश में शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो, जब गांजा तस्करी का मामला न पकड़ा जाता हो. वाहनों में भरकर कई क्विंटल गांजा जब्त किया जा रहा है. तस्करी भी फिल्म पुष्पा की तर्ज पर की जा रही है. वाहनों में गांजे को इस प्रकार छुपाया जाता है कि इसे पकड़ना काफी मुश्किल होता है. गांजा तस्करी के लिए ओडिशा से वाया छत्तीसगढ़ होकर मध्य प्रदेश में सप्लाई किया जा रहा है.

अब तक जितने केस गांजा तस्करी के पकड़े गए, उनमें यही निकलकर सामने आया कि भारी मात्रा में गांजा ओडिशा से लाया जाता है. इसके अलावा उत्तराखंड से गांजे की तस्करी मध्य प्रदेश तक हो रही है.

एमडीएम ड्रग्स की सप्लाई राजस्थान से

वहीं, एमडीएम जैसे जानलेवा ड्रग्स की तस्करी मध्य प्रदेश में राजस्थान से होती है. इसका रूट मध्य प्रदेश व राजस्थान के बॉर्डर पर मंदसौर, रतलाम व नीमच जिले से हैं. एमडीएम ड्रग्स जितने मामले पकड़े गए, उनमें पूछताछ में ये बात निकलकर सामने आई कि राजस्थान से इसे यहां लाया जाता है. और आगे बढ़ाकर तस्कर इसे गुजरात तक सप्लाई करते हैं.

ट्रक से 6 क्विंटल गांजा बरामद

मध्य प्रदेश एसटीएफ ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ओडिशा से मध्य प्रदेश लाए जा रहे 6 क्विंटल गांजे को जब्त किया है. ये गांजा एक ट्रक के जरिए तस्करी कर लाया जा रहा था. ट्रक चालक सहित दो आरोपी अंकित विश्वकर्मा और धनंजय सिंह पटेल को गिरफ्तार किया गया है.

भोपाल में एसटीएफ एसपी राजेश सिंह भदौरिया ने बताया “STF जबलपुर इकाई को सूचना मिली थी कि ओडिशा से भारी मात्रा में गांजा मध्य प्रदेश के रास्ते उत्तर प्रदेश भेजा जा रहा है. अनूपपुर के घने जंगल मार्ग पर घेराबंदी कर संदिग्ध ट्रक को रोका गया.”

ट्रक में लोहे की चादरों के बीच मादक पडार्थ

जांच के दौरान पाया कि ट्रक में लोहे की चादर से विशेष रूप से बनाया गया हिडिन कम्पार्टमेंट में गांजे के पैकेट छिपाकर रखे गए हैं. जब्त किए गए गांजे की बाजार कीमत लगभग 1 करोड़ 80 लाख रुपये है. पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि यह गांजा नए साल के जश्न को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के पब और बारों में सप्लाई किया जाना था.

STF SP राजेश भदौरिया ने बताया “जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी. ओडिशा से गांजा लाकर एमपी और यूपी में सप्लाई किया जा रहा है.”

Related Articles

Back to top button