श्री फतेहगढ़ साहिब में बढ़ी सुरक्षा, 3,400 से अधिक पुलिस कर्मियों की 24 घंटे तैनाती

जालंधर/चंडीगढ़: श्री फतेहगढ़ साहिब में छोटे साहिबजादों की शहादत की याद में आयोजित वार्षिक शहीदी समागम के मद्देनजर, पंजाब के डी.जी.पी. गौरव यादव आज इस पवित्र स्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने माथा टेका और धार्मिक कार्यक्रम के सुचारू, सुरक्षित और व्यवस्थित संचालन को सुनिश्चित करने के लिए बनाई गई बहु-स्तरीय सुरक्षा एवं ट्रैफिक प्रबंधन व्यवस्था का स्वयं निरीक्षण किया।
दसवें सिख गुरु, श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादे — बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत को समॢपत तीन दिवसीय वार्षिक शहीदी सभा का शुभारंभ आज श्री फतेहगढ़ साहिब गुरुद्वारा परिसर में हुआ। इस अवसर पर डी.जी.पी. ने डी.आई.जी. रोपड़ रेंज नानक सिंह और एस.एस.पी. श्री फतेहगढ़ साहिब शुभम अग्रवाल के साथ मिलकर तैयार किए गए सुरक्षा प्रबंधों का जायज़ा लिया, ताकि धार्मिक आयोजन शांति और अनुशासन के साथ संपन्न हो सके। मीडिया से बातचीत में डी.जी.पी. गौरव यादव ने बताया कि पूरे क्षेत्र को योजनाबद्ध तरीके से छह सैक्टरों में विभाजित किया गया है। छह एस.पी. और 24 डी.एस.पी. रैंक के अधिकारियों की निगरानी में 3,400 से अधिक पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है, ताकि पूरे समागम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद बनी रहे।
उन्होंने बताया कि गुरुद्वारा साहिब के 200 मीटर के दायरे को ‘नो व्हीकल जोन’ घोषित किया गया है। 22 पार्किंग स्थलों की व्यवस्था की गई है और वहां से गुरुद्वारा तक पहुंचने के लिए ई-रिक्शा, ऑटो और शटल बसों की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। साथ ही, ट्रैफिक प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए गूगल के सहयोग से पाॄकग स्थलों की रियल-टाइम जियो-टैगिग की गई है और आवश्यक स्थानों पर दिशा-सूचक बोर्ड लगाए गए हैं। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए एकीकृत कंट्रोल रूम बनाया गया है और साथ ही विशेष आपातकालीन रिस्पांस टीमें तैनात की गई हैं। चौबीस घंटे स्पैशल ब्रांच और खुफिया एजैंसियों के माध्यम से निगरानी की जाएगी।
प्रभावी निगरानी के उद्देश्य से छह ड्रोन और लगभग 300 हाई-टेक सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए गए हैं, जिनसे भीड़, ट्रैफिक और पार्किंग क्षेत्रों की लगातार निगरानी की जा रही है। सामाजिक शरारती तत्वों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है।






