ब्रेकिंग
"रेबीज वैक्सीन पर ग्लोबल रार": ऑस्ट्रेलिया की 'नकली वैक्सीन' वाली चेतावनी से हड़कंप; भारतीय कंपनी ने... "कश्मीर में दहलाने की साजिश नाकाम": नेशनल हाईवे पर मिला शक्तिशाली IED, सुरक्षाबलों ने टाला बड़ा आतंक... "ठाणे में नजीब मुल्ला का 'शक्ति अवतार'": हजारों समर्थकों के साथ सड़कों पर उतरे NCP नेता; महानगर पालि... "जेल से लड़ा जाएगा चुनावी रण": पोते के कत्ल के आरोप में बंद महिला को अदालत से मिली 'राहत'; अब ठोकेंग... "दिल्ली में 'ऑपरेशन आघात' से हड़कंप": नए साल से पहले सड़कों पर उतरी पुलिस, एक साथ सैकड़ों अपराधियों ... "लोकतंत्र है या तानाशाही?": राहुल गांधी ने घेरा— "कैबिनेट को अंधेरे में रखकर बदले जा रहे नाम, केंद्र... "मनरेगा पर आर-पार की लड़ाई": खरगे का मोदी सरकार को सीधा चैलेंज, बोले— "गरीबों का हक छीनने नहीं देगी ... "बेगूसराय में 'नकली साहब' का खेल खत्म": डीएसपी बनकर बेरोजगारों को ठग रहा था शातिर, दारोगा बनाने के न... "छपरा में मातम: ठंड से बचने का जतन बना काल": बंद कमरे में अलाव जलाकर सोए थे परिजन, दम घुटने से 4 की ... "पाली में खूनी दामाद का तांडव": तलवार लेकर ससुराल में घुसा शख्स; पत्नी और सास-ससुर को लहूलुहान कर मच...
बिहार

“आधी रात को डेट, सुबह तक फेरे”: मुजफ्फरपुर में गर्लफ्रेंड से मिलने आया था बॉयफ्रेंड, गांव वालों ने मंदिर में रचा दी शादी

बिहार के मुजफ्फरपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए रात को उसके घर पहुंच गया, लेकिन तभी उसे गांव वालों ने पकड़ लिया. इसके बाद लड़की और लड़के दोनों के परिजन को बुलाया गया और मंदिर में दोनों की शादी करा दी गई. अब ये शादी चर्चा का विषय बन गई है. दोनों की शादी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ये मामला सरैया प्रखंड के जैतपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड रात को चोरी-छिपे मिल रहे थे, लेकिन तभी गांव वालों ने उन्हें पकड़ लिया. फिर दोनों से पूछताछ की गई तो पता चला कि दोनों आसपास के गांव के ही रहने वाले हैं. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा है. ग्रामीणों ने दोनों के परिजन को बुलाकर पास के शिव मंदिर में उनकी शादी करा दी. इससे दोनों प्रेमी-प्रेमिका खुश हो गए.

एक साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग

जानकारी के मुताबिक युवक-युवती अकेले में बातचीत कर रहे थे, तभी ग्रामीणों की नजर पड़ी. पूछताछ में पता चला कि दोनों आसपास के गांवों के रहने वाले हैं और दोनों को एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवक की पहचान रूपेश कुमार और युवती की पहचान मुस्कान कुमारी के रूप में हुई है. मामले को संभालते हुए ग्रामीणों ने दोनों पक्षों के परिवारों को मौके पर बुलाया.

हिंदू रीति-रिवाज से विवाह संपन्न कराया

शुरुआती झिझक के बाद परिजन विवाह के लिए राजी हो गए. इसके बाद मंदिर में पंडित को बुलाकर हिंदू रीति-रिवाज से विवाह संपन्न कराया गया. इस अनोखी शादी में पूरा गांव शामिल हुआ. कुछ लोग बाराती बने तो कुछ कन्या पक्ष की भूमिका में नजर आए. शादी के बाद रूपेश कुमार ने बताया कि दोनों की मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए हुई थी और फिर दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. उन्होंने कहा कि वह इस विवाह से बेहद खुश हैं और मुस्कान को जीवनभर खुश रखने का वादा करते हैं.

Related Articles

Back to top button