ब्रेकिंग
"प्रशासनिक सुधार की बड़ी लहर": दिल्ली में बढ़ गई जिलों और उप-मंडलों की संख्या; जानें आपकी लोकेशन अब ... "SIR लिस्ट पर अफसरों का 'विद्रोह'": नाम हटाए जाने से भड़के बंगाल के अधिकारी, चुनाव आयोग के खिलाफ खोल... "धीरेंद्र शास्त्री की बड़ी मांग": बांग्लादेशी हिंदुओं को भारत में दी जाए शरण, बोले— "आज देर की तो पछ... "अब कलम के जादूगरों की खैर नहीं": गैंगस्टर विनय की मौत पर अखिलेश का वार— बोले, "स्क्रिप्ट लिखने वाले... छत्तीसगढ़ में मिट्टी के 1.75 लाख नमूनों की जांच में 76% में नाइट्रोजन लगभग शून्य भिलाई में 11 माह में 1,309 नशेड़ी वाहन चालक पकड़े गए, 1.33 करोड़ का जुर्माना वसूला गया रायपुर के मैग्नेटो मॉल तोड़फोड़ मामले में 7 गिरफ्तार, बजरंग दल ने दी गिरफ्तारी की चेतावनी PM Awas Yojana में भ्रष्टाचार? रोजगार सहायक पर घूस मांगने का आरोप, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा छत्तीसगढ़ के 4 नन्हें जांबाजों को वीरता पुरस्कार, सीएम ने कहा- साल 2026 से भव्य तरीके से मनाएंगे वीर... बिलासपुर में युवक का अपहरण कर पिटाई का आरोप, इलाज से पहले युवक की मौत
मध्यप्रदेश

इंदौर में बीईओ कार्यालय में 1.57 करोड़ का गबन, सरकारी राशि रिश्तेदारों के खातों में ट्रांसफर

इंदौर। स्कूली शिक्षा विभाग के इंदौर ब्लाक शिक्षा अधिकारी (बीईओ) कार्यालय में करोड़ों रुपये के गबन का मामला सामने आया है। यहां पदस्थ कर्मचारियों ने सरकारी योजनाओं के तहत आने वाली राशि को अपने परिचितों और रिश्तेदारों के बैंक खातों में ट्रांसफर कराया और बाद में उसे निकाल लिया।

इंदौर बीईओ कार्यालय में 1.57 करोड़ रुपये की राशि का गबन किया गया। यह गड़बड़ी वर्ष 2018 से 2025 के बीच की बताई जा रही है। इंदौर विकासखंड कार्यालय से अनुदान, छात्रवृत्त और जीपीएफ मद में प्राप्त होने वाली राशि का दुरुपयोग किया गया।

कैसे खुला मामला

इस मामले का राजफाश भोपाल स्थित आइटी सेल ने किया, जहां खातों में संदिग्ध लेन-देन पकड़ा गया। इसके बाद जांच के लिए मामला कलेक्टर कार्यालय को भेजा गया। कलेक्टर के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन ने विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं।

सूत्रों के अनुसार कहना है कि जिस अवधि में यह गबन हुआ, उस दौरान कुछ समय के लिए वर्तमान जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) शांता स्वामी इंदौर विकासखंड अधिकारी के पद पर भी पदस्थ रही थीं। इसके बावजूद इस वित्तीय अनियमितता को समय रहते नहीं पकड़ा जा सका।

अधिकारियों का क्या कहना है

जिला पंचायत सीईओ जैन का कहना है कि जानकारी एकत्र की जा रही है। गौरतलब है कि इससे पहले भी कलेक्ट्रेट कार्यालय में इसी तरह के गबन का मामला सामने आ चुका है। यहां ट्रेजरी विभाग के कर्मचारी ने अपने रिश्तेदारों के खाते में राशि डाली थी।

Related Articles

Back to top button