“अजित की शर्तें और शरद का इंकार”: महाराष्ट्र की राजनीति में फिर हुआ ‘पवार गेम’, MVA के पाले में लौटी NCP

अजित पवार के साथ मीटिंग में बात नहीं बनी, शरद पवार की NCP वापस महाविकास अघाड़ी के पास लौटी. मीटिंग में सीट बंटवारे और सिंबल को लेकर अजित पवार के साथ विवाद के बाद, शरद पवार की NCP ने महाविकास अघाड़ी के साथ दोबारा मीटिंग की. पुणे के शांताई होटल में कांग्रेस, उद्धव ठाकरे, शिवसेना और शरद पवार की NCP की जॉइंट मीटिंग हो रही है. इस मीटिंग में शरद पवार एनसीपी के विशाल तांबे, अंकुश काकड़े, मनाली भिलारे, अश्विनी कदम और MLA बापूसाहेब पठारे मौजूद हैं. जबकि कांग्रेस से अरविंद शिंदे, अभय छाजेड, रमेश बागवे मौजूद हैं. वहीं ठाकरे की शिवसेना से वसंत मोरे, गजानन थरकुडे, संजय मोरे मौजूद हैं.
दरअसल, शुक्रवार दोपहर शरद पवार की NCP और अजित पवार के बीच मीटिंग हुई. ऐसी सूचना है कि इस मीटिंग में अजित पवार की NCP ने शरद पवार की पार्टी को सिर्फ 35 सीटें देने का प्रस्ताव रखा. अजित पवार की पार्टी ने उन 35 सीटों पर ‘घड़ी’ के निशान पर चुनाव लड़ने की शर्त भी रखी थी. चूंकि ये दोनों प्रस्ताव शरद पवार की NCP को मंज़ूर नहीं था इसलिए उन्होंने तुरंत उस मीटिंग से वॉकआउट कर दिया ह और आज महाविकास अघाड़ी के साथ मीटिंग शुरू कर दी है.
एनसीपी(SP) नेता से की थी मुलाकात
BMC चुनाव से पहले महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने शुक्रवार को पिंपरी-चिंचवड़ में NCP (SP) नेता आज़म पानसरे से मुलाकात की थी. मीटिंग के बाद पत्रकारों से बात करते हुए, पानसरे ने कहा कि NCP (SP) अजीत पवार के गुट के साथ गठबंधन करना चाहती है. अजीत पवार मुझसे बहुत समय बाद मिलने आए.
हमने आम मुद्दों पर काफी चर्चा की. हम (NCP SP और NCP के बीच) गठबंधन करना चाहते हैं. उन्होंने मुझसे कहा कि जल्द ही फैसला लिया जाएगा. यह NCP (SP) सांसद सुप्रिया सुले के संभावित गठबंधन का संकेत देने के कुछ दिनों बाद हुआ, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी अजीत पवार से बातचीत की और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने एक-दूसरे से बात की.
अगले महीने म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन चुनाव होने की उम्मीद है, इसलिए अलग-अलग पार्टियां अलग-अलग गठबंधन कॉम्बिनेशन पर काम कर रही हैं.






