बिहार
तेज प्रताप यादव की सुरक्षा में बड़ी चूक! डिप्टी CM को लिखा पत्र, अब थाने तक पहुंचा मामला

बिहार की जनशक्ति जनता दल (JJD) के प्रमुख और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने सरकार से सुरक्षा की गुहार लगाई है. उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. इसमें आरोप लगाया है कि उनकी पार्टी से निकाले गए राष्ट्रीय प्रवक्ता संतोष रेनू यादव ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. यही वजह है कि उनकी जान को खतरा है. उन्होंने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को भी इस बारे में पत्र लिखा है.
तेज प्रताप यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि अपनी सुरक्षा के मामले को लेकर उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री सम्राट चौधरी को भी पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस मामले में थाने में मामला भी दर्ज कराया गया है.






