उत्तरप्रदेश
भीड़ का गुस्सा और फॉर्च्यूनर का कहर! 700 मीटर तक बाइक को रगड़ता रहा ड्राइवर, पिटाई होने ही वाली थी कि तभी हुआ बड़ा खुलासा

यूपी के वाराणसी में शनिवार शाम को एक सनसनीखेज घटना ने लोगों को दहशत में डाल दिया. दरअसल, ब्लॉक प्रमुख के बेटे का विवाद बाइक सवार से हो गया. जिसके बाद वो उस युवक की बाइक को अपनी फॉर्च्यूनर कार से करीब आधा किलोमीटर (700 मीटर) तक घसीटते हुए ले गया. यह घटना कैंट थाना क्षेत्र की है, जहां सड़क पर यह खौफनाक मंजर देख राहगीरों के रोंगटे खड़े हो गए.
जानकारी के मुताबिक, चंदौली जिले के धानापुर ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह ‘खलनायक’ के बेटे की फॉर्च्यूनर गाड़ी की टक्कर चौबेपुर थाना क्षेत्र के छितौनी गांव निवासी आशुतोष सिंह की हीरो स्ट्रीम बाइक से हो गई. यह हादसा शनिवार शाम करीब 4 बजे यूपी कॉलेज गेट के सामने हुआ. टक्कर के बाद दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते विवाद में बदल गई.






