देश
कौन हैं अवीवा बेग? जो बनने जा रही हैं प्रियंका गांधी की बहू और गांधी परिवार का हिस्सा

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा की सगाई हो गई है. सूत्रों के मुताबिक, रेहान की दिल्ली की रहने वाली अपनी गर्लफ्रेंड अवीवा बेग के साथ सगाई हुई है. दोनों परिवारों की रजामंदी के बाद बेहद व्यक्तिगत समारोह में ये कार्यक्रम हुआ. जल्द ही शादी की तारीख भी सामने आएगी.
अवीवा पेशे से फोटोग्राफर और प्रोड्यूसर हैं. उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा दिल्ली के प्रतिष्ठित मॉडर्न स्कूल से पूरी की और उसके बाद ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी से मीडिया कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म में डिग्री हासिल की. अवीवा बेग राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल खिलाड़ी रह चुकी हैं. वह देशभर में अपनी फोटोग्राफी के जरिए अनकही कहानियों को कैमरे में कैद करती हैं. रेहान और अवीवा लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं.






