अयोध्या में गूंजा जयघोष! राजनाथ सिंह ने अन्नपूर्णा मंदिर में स्थापित की धर्म ध्वजा, सीएम योगी बने साक्षी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार (31 दिसंबर) को प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी के मौके पर राम मंदिर परिसर में अन्नपूर्णा मंदिर में धर्म ध्वजा फहराई और पूजा-अर्चना में हिस्सा लिया. इस दौरान सिंह के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे.अन्नपूर्णा मंदिर राम मंदिर परिसर में स्थित सात मंदिरों में से एक है,
श्रीराम की जयकारों और मंत्रोच्चार के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी ने पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की और मां अन्नपूर्णा मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजा फहराई. दर्शन और पूजन के बाद जैसे ही दोनों नेता मंदिर परिसर से बाहर निकले तो श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम के जयकारे लगाकर उनका स्वागत किया.
सीएम योगी ने किया लोगों का अभिवादन
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और बच्चों को स्नेहपूर्वक आशीर्वाद दिया. इस मौके पर पूरे परिसर में भक्तिमय और उत्साह का माहौल बना रहा. हर कोई बेहद खुश नजर आया.
राजनाथ सिंह ने की रामलला की पूजा
अधिकारियों के मुताबिक राजनाथ सिंह ने रामलला की पूजा की और राम मंदिर में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी कार्यक्रम में मुख्य यजमान के रूप में भी हिस्सा लिया. मुख्य धार्मिक कार्यक्रम बुधवार को हुआ लेकिन प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी से जुड़े अनुष्ठान शुक्रवार तक जारी रहेंगे. मंदिर परिसर में धार्मिक अनुष्ठान बीते शनिवार से ही जारी हैं.
लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के एक पदाधिकारी ने बताया कि इन धार्मिक कार्यक्रमों के दौरान रामलला के दर्शन के लिए अनुमानित पांच से छह लाख श्रद्धालुओं के अयोध्या पहुंचने की उम्मीद है.
सीएम योगी ने किया रक्षा मंत्री का स्वागत
प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार सुबह अयोध्या पहुंचे थे. महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे मंत्री का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया। इसके बाद दोनों नेता हनुमानगढ़ी पहुंचे और दर्शन-पूजन के बाद श्रीराम जन्मभूमि परिसर आए.
धर्म ध्वजा फहराने का यह कार्यक्रम 25 नवंबर को हुए उस आयोजन के बाद हुआ, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर के शिखर पर औपचारिक रूप से केसरिया धर्म ध्वजा फहराया था. इसे मंदिर निर्माण के औपचारिक रूप से पूरा होने का प्रतीक माना गया. पिछले साल 22 जनवरी को पीएम मोदी के नेतृत्व में आयोजित समारोह के दौरान राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी.






