ब्रेकिंग
क्रूरता की हद पार: मिट्टू झा के सीने में उतार दीं 30 गोलियां, अब 30 थानों की पुलिस कर रही है कातिलों... बुद्धम शरणम गच्छामि: पिपरहवा के पवित्र अवशेषों की प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी, दुनिया देखे... उत्तराखंड की राजनीति में उबाल: मंत्री रेखा आर्य के पति के बयान पर छिड़ा 'राज्य बनाम राज्य' का विवाद जिम कॉर्बेट में 'आदमखोर' का खौफ: लकड़ी लेने गई महिला को खींच ले गया टाइगर, गांव में पसरा सन्नाटा नोएडा की सड़क बनी डांस फ्लोर! चलती कार की छत पर कपड़े उतारकर मचाया हुड़दंग, वीडियो वायरल बांदा हत्याकांड: सपा नेता को उतारा मौत के घाट, थाने जाकर बोली युवती- 'मर्यादा पर हाथ डाला तो उठा लिय... लालू प्रसाद यादव के नए घर पर सियासी बवाल, डिप्टी CM विजय सिन्हा ने जांच के दिए संकेतडिप्टी सीएम का स... "हिमाचल का 'सीक्रेट' गांव: जहां रहते हैं सिर्फ दो भाई, पर सुविधाएं ऐसी कि शहर भी फेल!" "शराब की नदियों में बहा 2026 का स्वागत: रांची में जश्न का ऐसा रंग, ठेकों पर कम पड़ गया स्टॉक!" NCR में साफ होने लगा आसमान: CAQM ने हटाए ग्रैप-3 के कड़े नियम, जानें अब आपको किन कामों की मिली छूट
दिल्ली/NCR

दिल्ली पुलिस का ‘मेगा एक्शन’: न्यू ईयर ईव पर शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर चला हंटर, एक ही रात में 868 चालान

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने न्यू ईयर से एक दिन पहले बुधवार को राजधानी के अलग-अलग इलाकों में सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष अभियान चलाया. इसके तहत नशे में वाहन चलाने के मामलों पर सख्ती से कार्रवाई की गई. इस दौरान 868 चालान शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में काटे गए.

एक अधिकारी ने बताया कि नववर्ष के जश्न के दौरान सड़क दुर्घटनाओं और अव्यवस्था को रोकने के उद्देश्य से दिल्ली के प्रमुख मार्गों और घनी आबादी वाले आवासीय इलाकों में विशेष टीम तैनात की गई थी. इन टीमों को न केवल नशे में वाहन चलाने, बल्कि तेज रफ्तार, खतरनाक ड्राइविंग, मोटरसाइकिल से स्टंट करने और यातायात नियमों के अन्य उल्लंघनों पर भी कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए थे.

ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट में पकड़े गए ड्राइवर

अधिकारी ने बताया कि पूरी रात राजधानी के विभिन्न हिस्सों में अस्थायी जांच चौकियां स्थापित की गईं, जहां ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से ड्राइवरों की जांच की गई. इस विशेष निगरानी के कारण बड़ी संख्या में ऐसे वाहन चालकों की पहचान की गई, जो शराब के नशे में वाहन चला रहे थे और सार्वजनिक सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन सकते थे.

20,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती

नववर्ष समारोह के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए यातायात पुलिस और स्थानीय पुलिस के लगभग 20,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था. इनकी तैनाती संवेदनशील और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में की गई, ताकि किसी भी आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके.

भीड़ की गतिविधियों पर नजर रखने और किसी भी अप्रिय घटना पर तत्काल प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के लिए शहर भर में लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी की गई. इसके अलावा, जिला नियंत्रण कक्षों के बीच वास्तविक समय में समन्वय बनाए रखा गया, जिससे किसी भी स्थिति पर तुरंत कार्रवाई संभव हो सकी. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, कनॉट प्लेस, हौज खास, एयरोसिटी और अन्य प्रमुख स्थलों पर विशेष ध्यान दिया गया, क्योंकि इन क्षेत्रों में नववर्ष के अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों के एकत्र होने की संभावना रहती है.

Related Articles

Back to top button