भिलाई में रियल वारियर्स का सम्मान, नए साल में कांग्रेस का अनोखा प्रयास

भिलाई : भिलाई के सेक्टर 4 मंदिर में नया साल अलग ढंग से मनाया गया.कांग्रेस पार्टी ने नगर की स्वच्छता को बरकरार रखने वाले ‘रियल वॉरियर्स’ यानी सफाई कर्मचारियों के लिए एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया . युवा नेता सौरभ मिश्रा के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव सहित कांग्रेस के कई दिग्गज नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उन हाथों को धन्यवाद देना था, जो भिलाई को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए साल के 365 दिन निस्वार्थ भाव से काम करते हैं.
100 सफाई कर्मचारियों का हुआ सम्मान
समारोह के दौरान लगभग 100 सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया गया. इस अवसर पर महिला सफाईकर्मियों को साड़ियां और पुरुष कर्मचारियों को शर्ट-पेंट का कपड़ा भेंट किया गया. कड़ाके की ठंड और नए साल की शुरुआत में इस तरह का सम्मान पाकर सफाई कर्मचारी भावुक और बेहद खुश नजर आए. कांग्रेस संभाग अध्यक्ष सौरभ मिश्रा ने कहा कि भिलाई के सफाई कर्मी हमारे असली हीरो हैं.
वहीं पार्षद लालचंद वर्मा ने अपने संबोधन में सफाईकर्मियों की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि सफाई कर्मचारी हमारे समाज की रीढ़ हैं. उनका सम्मान करना और उनके लिए एक बेहतर जीवन सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है. सफाईकर्मी विषम परिस्थितियों में भी शहर को साफ रखते हैं, जिसके लिए पूरा शहर उनका ऋणी है. विधायक देवेंद्र यादव ने भी सफाईकर्मियों के कार्य की सराहना करते हुए उन्हें नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं.






